ETV Bharat / state

लखीमपुर: ग्रामीणों ने पहले किया मतदान, फिर लगाया धान - boycotted election

लखीमपुर खीरी में लोकसभा चुनाव मतदान धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं सुबह सवेरे वोटिंग कर धान की खेती करने पहुंचे किसानों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

धान लगाते किसान
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 12:37 PM IST

लखीमपुर: लखीमपुर खीरी जिले में मतदान भीषण गर्मी के मतदान सुस्त चल रहा है. 11 बजे तक करीब 28 फीसदी मतदान हो चुका है. ईटीवी भारत पहुंचा धान के खेत में जहां किसान धान लगा रहे थे, लेकिन लोगों ने बताया उन्होंने पहले मतदान किया है और फिर वापस आकर धान की रोपाई कर रहे हैं.

मतदान लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब
लखीमपुर खीरी जिले के करीब आधा दर्जन गांव में मतदान बहिष्कार की खबरें आ रही हैं. तमाम जगह पर लोगों को वोटिंग पर्ची नहीं मिली है. कई जगह मतदान से मतदाता लिस्ट से लोगों के नाम भी गायब हैं.

लखीमपुर: पहले किया मतदान फिर लगाया धान, चुनाव बहिष्कार की भी भनक

विकास की बात पर हो रहा चुनाव बहिष्कार
ईटीवी भारत के संवाददाता धान के खेत में पहुंचे जहां किसान धान की खेती कर रहे थे. किसान अनिकेत राज ने बताया की वो सुबह छह बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गया था. सुबह सात बजे वोट डाला फिर अपने काम पर चला आया. धान लगा रही सुहानी ने बताया कि वह वोट देने के बाद खेत में काम करने आयी है. जिले के करीब आधा दर्जन गांव में वोटिंग का बहिष्कार किया जा रहा है. ज्यादातर जगहों पर लोग विकास न होने की बात को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

लखीमपुर: लखीमपुर खीरी जिले में मतदान भीषण गर्मी के मतदान सुस्त चल रहा है. 11 बजे तक करीब 28 फीसदी मतदान हो चुका है. ईटीवी भारत पहुंचा धान के खेत में जहां किसान धान लगा रहे थे, लेकिन लोगों ने बताया उन्होंने पहले मतदान किया है और फिर वापस आकर धान की रोपाई कर रहे हैं.

मतदान लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब
लखीमपुर खीरी जिले के करीब आधा दर्जन गांव में मतदान बहिष्कार की खबरें आ रही हैं. तमाम जगह पर लोगों को वोटिंग पर्ची नहीं मिली है. कई जगह मतदान से मतदाता लिस्ट से लोगों के नाम भी गायब हैं.

लखीमपुर: पहले किया मतदान फिर लगाया धान, चुनाव बहिष्कार की भी भनक

विकास की बात पर हो रहा चुनाव बहिष्कार
ईटीवी भारत के संवाददाता धान के खेत में पहुंचे जहां किसान धान की खेती कर रहे थे. किसान अनिकेत राज ने बताया की वो सुबह छह बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गया था. सुबह सात बजे वोट डाला फिर अपने काम पर चला आया. धान लगा रही सुहानी ने बताया कि वह वोट देने के बाद खेत में काम करने आयी है. जिले के करीब आधा दर्जन गांव में वोटिंग का बहिष्कार किया जा रहा है. ज्यादातर जगहों पर लोग विकास न होने की बात को लेकर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.

Intro:लखीमपुर- लखीमपुर खीरी जिले में मतदान भीषण गर्मी के चलते उचित है सुस्त रफ्तार के चलते 11:00 बजे तक करीब 28 फ़ीसदी मतदान हो चुका है। ईटीवी भारत की टीम में धान के खेत में पहुंची जहां किसान ध्यान लगा रहे थे लेकिन लोगों ने बताया उन्होंने पहले मतदान किया है और फिर काम को आए हैं धान लगा रहे हैं।
लखीमपुर खीरी जिले में करीब आधा दर्जन गांव में मतदान के बहिष्कार की खबरें आ रही हैं । तमाम जगह पर लोगों को वोटिंग पर्ची नहीं मिली है। कई जगह मतदान से मतदाता लिस्ट से लोगों के नाम भी गायब है।


Body:ईटीवी भारत की टीम धान लगा रहे खेत मे पहुँची। यहां अनिकेत राज ने बताता की वो सुबह छह बजे ही मतदान केंद्र पहुंच गया था। सुबह सात बजे वोट डाला फिर अपने काम पर चला आया है और धान लगा रहा है।
धान लगा रही सुहानी ने भी बताया कि वह पहले वोट डालकर आई है उसके बाद धान लगा रही है।


Conclusion:जिले में 37 डिग्री के तापमान में वोटिंग परसेंटेज अभी धीमे गति से आगे बढ़ रहा है। खीरी जिले में करीब 23 फ़ीसदी मतदान 11:00 बजे तक हुआ है मला की भीषण गर्मी में भी कुछ इलाकों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर उल्लास लोगों में ज्यादा नहीं नजर आ रहा है।
जिले के करीब आधा दर्जन गांव में वोटिंग का बहिष्कार किया जा रहा है ज्यादातर जगहों पर बात यही है कि विकास ना होने कहीं सड़क ना बनने की वजह से लोग वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं।
धान लगाते मतदाताओं से बात करते संवाददाता
----------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.