लखीमपुर खीरी: जिले में शहर की बाहरी सड़कों पर और मोहल्लों में भी नगर पालिका जगह-जगह कूड़ा डंप करता है. इसी कूड़े में प्लास्टिक और तमाम मेडिकल वेस्ट भी फेंका जाता है. कूड़े में अक्सर आग लगा दी जाती है. इसकी वजह से जलने वाला धुआं काफी काला और जहरीला हो जाता है. कूड़े में आग से आसपास के रहने वाले लोगों में तमाम बीमारियां फैल रही हैं. इसी को लेकर शहर के कुछ अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन दिया है.
राहुल तिवारी ने कहा है कि अगर प्रशासन कूड़ा जलाना बंद नहीं करवाता और ईओ पर कार्रवाई नहीं करता तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे और ईओ पर कूड़ा जलाने के जुर्म में मुकदमा कोर्ट से दर्ज कराएंगे.
नगर पालिका के ईओ को निर्देशित किया गया है कि कहीं भी कूड़ा जलता हुआ नहीं पाया जाना चाहिए, अगर पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी.
-अरुण कुमार सिंह, एसडीएम