लखीमपुर खीरी: मैगलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला का शव गांव के बाहर ही गन्ने के खेत में गुरुवार शाम को मिला. महिला की नाक से खून निकल रहा था और कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. परिजन रेप की आशंका जता रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी. एएसपी अरुण कुमार सिंह का कहना है महिला की लाश मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. अभी रेप की बात नहीं की जा सकती, पीएम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है. देर शाम एसपी संजीव सुमन ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया.
एक गांव के बुजुर्ग दंपत्ति अपने खेत में रहते थे. उनके खेत में सिंचाई के लिए बिजली वाली मोटर भी लगी है. दंपति ने खेत पर ही जानवर पाल रखे हैं और अपने खेत की रखवाली करते थे. रोज की तरह बुधवार की देर शाम महिला दूध लेकर गांव आ रही थी. लेकिन, वह रास्ते से ही गायब हो गई और घर नहीं पहुंची. पति ने सोचा कि वह घर पहुंच गई है और परिजनों को लगा कि वह खेत पर ही हैं.
अगले दिन सुबह महिला की तलाश शुरू हुई. तो, फरिया पिपरिया गांव के पास धारा यादव के खेत के पास महिला की एक चप्पल और दूध से भरा बर्तन मिला. महिला की तलाश और तेज कर दी गई. गन्ने के खेत के अंदर उसका शव बरामद हुआ. महिला के गले पर रगड़ के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. महिला की नाक से खून निकला है और उसके कपड़े भी अस्तव्यस्त पाए गए हैं. परिजन रेप की आशंका भी जता रहे हैं.
परिजनों के अनुसार उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मैगलगंज पुलिस, सीओ मितौली आदित्य कुमार मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी. कुछ देर बाद एएसपी अरुण कुमार सिंह ने भी मौका मुआयना किया. मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई है. टीम ने भी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. खबर लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी. जिससे अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
यह भी पढे़ं:गोरखपुर में किशोरी के साथ गैंगरेप, 2 हिरासत में, 3 फरार