ETV Bharat / state

न्यूयॉर्क में बाघ में कोरोना लक्षण मिलने पर दुधवा टाइगर रिजर्व में अलर्ट

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 7:59 AM IST

न्यूयार्क में एक बाघ में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क में दुर्लभ जानवरों की मॉनिटरिंग की जाने लगी है. प्रशासन ने दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की कैमरा ट्रैपिंग के जरिए निगरानी रखने के लिए कमर कस ली है.

दुधवा टाइगर रिजर्व
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

लखीमपुर खीरी: जहां कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं न्यूयॉर्क में एक बाघ में भी कोरोना वायरस पाए जाने से हड़कंप मच गया है. इसको देखते हुए जिले के दुधवा नेशनल पार्क में दुर्लभ जीव जंतुओं की भी मॉनिटरिंग की जाने लगी है. दुधवा नेशनल पार्क में कैमरा ट्रैपिंग के जरिए बाघों की निगरानी की जाएगी. साथ ही अन्य जीव-जंतुओं की भी निगरानी के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है.

लखीमपुर समाचार
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान.

दुधवा पार्क के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर ने बताया आजकल तो वैसे भी पार्क बंद है, फिर भी जो लोग आ जा रहे हैं, उनको सैनिटाइजर किया जा रहा है. महावत को भी सैनिटाइज के बाद ही निगरानी के लिए कहा गया है. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि कैमरा ट्रैपिंग में तस्वीरों के आधार पर बाघ की जांच के लिए सैंपल बरेली भेजे जाएंगे, अगर कोई लक्षण दिखाई पड़ते हैं.

बता दें कि न्यूयॉर्क में एक बाघ में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद से दुनिया में हलचल मच गई है. यही कारण है कि लखीमपुर खीरी दुधवा नेशनल पार्क में जीव जतुंओं की देखभाल के लिए प्रशासन कड़े बंदोबस्त के प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन में बन रही थी कच्ची शराब, अचानक लगी आग आधा दर्जन जले घर

लखीमपुर खीरी: जहां कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं न्यूयॉर्क में एक बाघ में भी कोरोना वायरस पाए जाने से हड़कंप मच गया है. इसको देखते हुए जिले के दुधवा नेशनल पार्क में दुर्लभ जीव जंतुओं की भी मॉनिटरिंग की जाने लगी है. दुधवा नेशनल पार्क में कैमरा ट्रैपिंग के जरिए बाघों की निगरानी की जाएगी. साथ ही अन्य जीव-जंतुओं की भी निगरानी के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है.

लखीमपुर समाचार
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान.

दुधवा पार्क के डिप्टी डायरेक्टर मनोज सोनकर ने बताया आजकल तो वैसे भी पार्क बंद है, फिर भी जो लोग आ जा रहे हैं, उनको सैनिटाइजर किया जा रहा है. महावत को भी सैनिटाइज के बाद ही निगरानी के लिए कहा गया है. डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि कैमरा ट्रैपिंग में तस्वीरों के आधार पर बाघ की जांच के लिए सैंपल बरेली भेजे जाएंगे, अगर कोई लक्षण दिखाई पड़ते हैं.

बता दें कि न्यूयॉर्क में एक बाघ में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद से दुनिया में हलचल मच गई है. यही कारण है कि लखीमपुर खीरी दुधवा नेशनल पार्क में जीव जतुंओं की देखभाल के लिए प्रशासन कड़े बंदोबस्त के प्रयास कर रहा है.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लॉकडाउन में बन रही थी कच्ची शराब, अचानक लगी आग आधा दर्जन जले घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.