लखीमपुर खीरी: स्वतंत्रता दिवस पर दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों को बचाने में अपना सहयोग देने वाले ऑफिस स्टाफ और फील्ड कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वन विभाग को कंधे से कंधा मिलाकर फील्ड असिस्टेंस देने वाले डब्लूडब्लूएफ के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
किया गया झंडारोहण
दुधवा टाइगर रिजर्व मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने पहले झंडारोहण किया. इसके बाद फील्ड डायरेक्टर ने स्वतंत्रता के मायने बताए. संजय पाठक ने कहा कि कोई भी देश उसके अच्छे नागरिकों से अच्छा बनता है. हम हर जिम्मेदारी को जो जिस पद पर है उसे जिम्मेदारी से ईमानदारी पूर्वक निभाए, यह सच्ची देशभक्ति है. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को बताया कि वेश कीमती जंगल उनके भरोसे हैं और उनकी सक्रियता से ही इसका बचाव व संरक्षण हो सकता है.
डब्लूडब्लूएफ के कोआर्डिनेटर मुदित गुप्ता ने कहा कि बाघों को बचाने में जिस तरह से निचले स्टाफ से लेकर पूरा टीम वर्क हुआ, इसकी वजह से पार्क में बाघ बढ़ पाए. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया.
इन्हें किया गया सम्मानित
दुधवा स्टाफ में अनिल कुमार, दीपक भटनागर, रवि सक्सेना, शाहिद खां, रामकिशोर, मनीष कुमार, लल्लूराम, अवधेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं डब्लूडब्लूएफ के फील्ड और टेक्निकल स्टाफ में आशीष विष्ट और रोहित कुमार को भी सम्मान दिया गया. इसके अलावा कर्तनियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी पवन शुक्ला, आलोक तिवारी, रामकुमार, अरुण सिंह, कमलेश कुमार को भी प्रशस्ति पत्र मिला.