लखीमपुर खीरी: जिले में कोविड पॉजिटिव एक गर्भवती महिला के लिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स भगवान बनकर सामने आए. गुरुवार के दिन प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती का महिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सफल आपरेशन किया. महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और सीएमओ मनोज अग्रवाल ने आपरेशन करने वाली डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी है. डीएम ने इसे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है.
लखीमपुर खीरी शहर में रहने वाली एक महिला गर्भवस्था के दौरान ही कोविड संक्रमित हो गई. महिला का एक प्राइवेट अस्पताल से इलाज चल रहा था, लेकिन प्राइवेट अस्पताल ने कोविड पॉजिटिव होने की वजह से हाथ खड़े कर दिए. महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी. महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी. ऐसे में परिवार ने डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह से मदद की गुहार लगाई. डीएम ने सीएमओ को बुलाकर रणनीति बनाई. सीएमओ ने महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर नसरीन के नेतृत्व में महिला अस्पताल की सर्जन डॉक्टर सुषमा, बेहोशी के डॉक्टर एसके मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय, स्टाफ नर्स मीरा जैदी और टेक्नीशियन संजय सिंह की एक टीम बनाकर कोविड पॉजिटिव गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्णय लिया.
रात में ही महिला अस्पताल में ऑपरेशन शुरू हुआ. करीब आधे घण्टे की मेहनत के बाद डॉक्टरों की टीम ने महिला का सफल आपरेशन कर दिया. महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जच्चा बच्चा की देखभाल को जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ को लगाया गया है.
डॉक्टरों ने कोविड पॉजिटिव गर्भवती महिला का किया आपरेशन, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
यूपी के खीरी जिले में एक कोविड पॉजिटिव गर्भवती का सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सफल आपरेशन किया. महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. डॉक्टरों के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
लखीमपुर खीरी: जिले में कोविड पॉजिटिव एक गर्भवती महिला के लिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स भगवान बनकर सामने आए. गुरुवार के दिन प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती का महिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सफल आपरेशन किया. महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और सीएमओ मनोज अग्रवाल ने आपरेशन करने वाली डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी है. डीएम ने इसे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है.
लखीमपुर खीरी शहर में रहने वाली एक महिला गर्भवस्था के दौरान ही कोविड संक्रमित हो गई. महिला का एक प्राइवेट अस्पताल से इलाज चल रहा था, लेकिन प्राइवेट अस्पताल ने कोविड पॉजिटिव होने की वजह से हाथ खड़े कर दिए. महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी. महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी. ऐसे में परिवार ने डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह से मदद की गुहार लगाई. डीएम ने सीएमओ को बुलाकर रणनीति बनाई. सीएमओ ने महिला अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर नसरीन के नेतृत्व में महिला अस्पताल की सर्जन डॉक्टर सुषमा, बेहोशी के डॉक्टर एसके मिश्रा, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय, स्टाफ नर्स मीरा जैदी और टेक्नीशियन संजय सिंह की एक टीम बनाकर कोविड पॉजिटिव गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी कराने का निर्णय लिया.
रात में ही महिला अस्पताल में ऑपरेशन शुरू हुआ. करीब आधे घण्टे की मेहनत के बाद डॉक्टरों की टीम ने महिला का सफल आपरेशन कर दिया. महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया है. डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जच्चा बच्चा की देखभाल को जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ को लगाया गया है.