ETV Bharat / state

लखीमपुर मामले में छह आरोपी गिरफ्तार, पेड़ से लटकी मिली थी 2 दलित बहनों की लाश - two sisters found hanging from tree

etv bharat
निघासन कोतवाली क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 10:32 AM IST

18:41 September 14

लखीमपुर खीरी मामले में हत्या, रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज

जानकारी देती आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह

लखीमपुर खीरीः जिले में बुधवार को दो सगी दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिले. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या, रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गयी है. परिजनों ने दो युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने एक नामजद और तीन अज्ञात युवकों पर अपहरण कर दोनों बहनों से रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

लखीमपुर में दलित बेटियों की हत्या और दुष्कर्म के आरोपी जुनैब को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान जुनैब को गोली लगी. पुलिस के मुताबिक, वारदात के गवाह मौजूद हैं. आरोपी परिवार के पडोसी हैं. सभी आरोपी दोस्त हैं. आरोपियों के नाम जुनैद, सोहैल, आरिफ़, हफ़ीज़, करीमुद्दीन और छोटे है. छोटे मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों की हत्या के बाद लाश को पेड़ पर लटकाया गया. आरोपी और लड़कियां आपस में दोस्त थे. आरोपी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर ले गए थे.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों शवों का तीन डॉक्टर्स के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह को मौके पर भेजा गया है. परिवार से मिली तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

निघासन कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को गन्ने के खेत से दो सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. परिजनों ने बाइक सवारों पर नाबालिग किशोरियों को घर से अगवाकर मारकर लटकाने का आरोप लगाया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईजी लक्ष्मी सिंह भी लखनऊ लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं.

पढ़ेंः भाभी से अवैध संबंध में मां बनी रोड़ा तो बेटे ने उतार दिया मौत के घाट

मृतक लड़कियों में एक कक्षा 10 की और दूसरी कक्षा 7 की छात्रा है. दोनों लड़कियों की मां ने पास के ही गांव के तीन लड़कों पर अपहरण कर बेटियों की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, अभी पुलिस इस मामले में कुछ बोल नहीं रही है. लड़कियों की मां के अनुसार गांव के पास के ही तीन बाइक सवार लड़के लड़कियों को बैठाकर ले गए थे. अब सवाल उठ रहा कि बीच गांव से दिन दहाड़े इस तरह दोनों लड़कियों को अगवा करने की बात कहां तक सही है.

सपा ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
समाजवादी पार्टी ने दो नाबालिग दलित बहनों के शव मिलने की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी से ट्विटर हैंडल से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की गई है. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी के दावे को भी खोखला बताया गया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है.

पढ़ेंः गुरु कृपा आश्रम से गायब 18 बच्चों को पुलिस ने जंगल से किया बरामद, केयरटेकर गिरफ्तार

18:41 September 14

लखीमपुर खीरी मामले में हत्या, रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज

जानकारी देती आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह

लखीमपुर खीरीः जिले में बुधवार को दो सगी दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिले. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या, रेप और पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गयी है. परिजनों ने दो युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने एक नामजद और तीन अज्ञात युवकों पर अपहरण कर दोनों बहनों से रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

लखीमपुर में दलित बेटियों की हत्या और दुष्कर्म के आरोपी जुनैब को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर के दौरान जुनैब को गोली लगी. पुलिस के मुताबिक, वारदात के गवाह मौजूद हैं. आरोपी परिवार के पडोसी हैं. सभी आरोपी दोस्त हैं. आरोपियों के नाम जुनैद, सोहैल, आरिफ़, हफ़ीज़, करीमुद्दीन और छोटे है. छोटे मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों की हत्या के बाद लाश को पेड़ पर लटकाया गया. आरोपी और लड़कियां आपस में दोस्त थे. आरोपी दोनों बहनों को बहला-फुसलाकर ले गए थे.

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों शवों का तीन डॉक्टर्स के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है. आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह को मौके पर भेजा गया है. परिवार से मिली तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

निघासन कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को गन्ने के खेत से दो सगी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं. परिजनों ने बाइक सवारों पर नाबालिग किशोरियों को घर से अगवाकर मारकर लटकाने का आरोप लगाया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईजी लक्ष्मी सिंह भी लखनऊ लखीमपुर के लिए रवाना हो चुकी हैं.

पढ़ेंः भाभी से अवैध संबंध में मां बनी रोड़ा तो बेटे ने उतार दिया मौत के घाट

मृतक लड़कियों में एक कक्षा 10 की और दूसरी कक्षा 7 की छात्रा है. दोनों लड़कियों की मां ने पास के ही गांव के तीन लड़कों पर अपहरण कर बेटियों की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, अभी पुलिस इस मामले में कुछ बोल नहीं रही है. लड़कियों की मां के अनुसार गांव के पास के ही तीन बाइक सवार लड़के लड़कियों को बैठाकर ले गए थे. अब सवाल उठ रहा कि बीच गांव से दिन दहाड़े इस तरह दोनों लड़कियों को अगवा करने की बात कहां तक सही है.

सपा ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
समाजवादी पार्टी ने दो नाबालिग दलित बहनों के शव मिलने की घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी से ट्विटर हैंडल से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की गई है. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी के दावे को भी खोखला बताया गया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है.

पढ़ेंः गुरु कृपा आश्रम से गायब 18 बच्चों को पुलिस ने जंगल से किया बरामद, केयरटेकर गिरफ्तार

Last Updated : Sep 15, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.