लखीमपुर खीरी: जिले में बाघ के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार सुबह शौच करने गए एक शख्स को बाघ ने अपना शिकार बना डाला. बाघ उसको खा गया. हादसा दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज में बेलवा गांव में हुआ.डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभाग ने बताया कि हादसा दुखद है. टीमों को लगाया गया है. इलाके में टीमों को गश्त पर लगाया गया है.
मोहम्मदी रेंज के बेलवा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश कुमार सोमवार को नदी किनारे शौच के लिए गए थे. तभी राजेश पर एक बाघ ने हमला कर दिया. बाघ राजेश को मुंह में दबाकर खींचकर नदी किनारे झाड़ी में ले गया. वह काफी शरीर को खा गया. घाव ज्यादा हो जाने और रक्तस्राव के कारण राजेश की मौत हो गई. बाघों के हमलों से लखीमपुर थर्रा रहा है. लोगों में दहशत का माहौल है.
डीएफओ दक्षिण खीरी वन प्रभाग संजय बिस्वाल ने बताया कि इलाका जंगल के किनारे का है. सुबह-सुबह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि टीम पूरे इलाके में गश्त कर रही है. लोगों को गन्ने के खेतों और जंगल के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है. अगर बहुत जरूरी हो तभी लोग जाएं. लेकिन, समूह में जाएं. पीड़ित परिवार के साथ पूरी सहानुभूति है, उनको सहायता दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: पति को ढूंढने गई पत्नी तो खेत में पति का शव खा रहा था बाघ, शोर मचाने पर भी नहीं भागा
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में खेत में चारा लेने गए किसान पर बाघ ने किया हमला, मौत