ETV Bharat / state

यूपी में कोहरे का कहरः तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, सगे भाई-बहन समेत 5 की दर्दनाक मौत - Lakhimpur road accident

लखीमपुर खीरी और मुजफ्फरनगर में हुए भीषण सड़क हादसे (Lakhimpur Kheri Road Accident) में सगे भाई-बहन सहित 5 लोगों की मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 8:22 PM IST


लखीमपुर खीरी/मुजफ्फरनगर: जनपद के कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा हादसा खमरिया थाना क्षेत्र में हुआ. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को रौंद दिया. इस हादसे में किसान की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव अभयपुर का है. यहां गांव निवासी पंचायत सहायक पंकज कुमार (22) अपनी बहन सुषमा को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से चौधरी बेचेलाल डिग्री कॉलेज जा रहा था. सुषमा बीए थर्ड ईयर की छात्रा थी. पंकज बाइक लेकर क्षेत्र के बबुरी मोड़ के पास ही पहुंचा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं, दूसरा सड़क हादसा खमरिया थाना क्षेत्र में हुआ. यहां हरदासपुर गांव निवासी किसान राज प्रताप सिंह अपनी उत्कृष्ट खेती के लिए राज्य सरकार से पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके थे. बुधवार को वह अपने फसलों की निगरानी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक किसान को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में किसान की मौत हो गई. किसान की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 2 की मौत
जनपद के मीरापुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि मीरापुर निवासी लकड़ी व्यापारी विनीत अपने दोस्त राजेंद्र के साथ बाइक से खाना खाकर लौट रहा था. इस दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअफ ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- कुश्ती संघ के निलंबन पर IOA ने बनाई जांच कमेटी, संजय सिंह बोले- बिना मेरी अनुमति के कैसे बनी कमेटी


यह भी पढ़ें- Watch : हनुमानगढ़ी में दुकानदार को निगम के कर्मचारियों ने डंडे से पीटा


लखीमपुर खीरी/मुजफ्फरनगर: जनपद के कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा हादसा खमरिया थाना क्षेत्र में हुआ. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को रौंद दिया. इस हादसे में किसान की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पूरा मामला कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव अभयपुर का है. यहां गांव निवासी पंचायत सहायक पंकज कुमार (22) अपनी बहन सुषमा को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से चौधरी बेचेलाल डिग्री कॉलेज जा रहा था. सुषमा बीए थर्ड ईयर की छात्रा थी. पंकज बाइक लेकर क्षेत्र के बबुरी मोड़ के पास ही पहुंचा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

वहीं, दूसरा सड़क हादसा खमरिया थाना क्षेत्र में हुआ. यहां हरदासपुर गांव निवासी किसान राज प्रताप सिंह अपनी उत्कृष्ट खेती के लिए राज्य सरकार से पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके थे. बुधवार को वह अपने फसलों की निगरानी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक किसान को रौंदते हुए निकल गया. इस हादसे में किसान की मौत हो गई. किसान की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में 2 की मौत
जनपद के मीरापुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि मीरापुर निवासी लकड़ी व्यापारी विनीत अपने दोस्त राजेंद्र के साथ बाइक से खाना खाकर लौट रहा था. इस दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअफ ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- कुश्ती संघ के निलंबन पर IOA ने बनाई जांच कमेटी, संजय सिंह बोले- बिना मेरी अनुमति के कैसे बनी कमेटी


यह भी पढ़ें- Watch : हनुमानगढ़ी में दुकानदार को निगम के कर्मचारियों ने डंडे से पीटा

Last Updated : Dec 28, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.