लखीमपुर खीरी: जनपद के गोला कस्बे में एक घर में पति पत्नी के शव मिलने से हड़कंप (Couple commits suicide in Gola town) मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपालत भेज दिया. प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. दोनों के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसकी जांच की जा रही है.
गोला कोतवाल डीपी शुक्ला के मुताबिक मृतक का नाम श्रीराम कनौजिया और मृतका पत्नी सुनीता कनौजिया है.दोनों घर में अकेले ही रहते थे. पड़ोसियों का कहना है कि श्री राम कनौजिया चीनी मिल में प्राइवेट ठेके का काम करते था. उनका कामकाज भी ठीक नहीं चल रहा था. उनके एक बेटे की तीन महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी, जिससे वह काफी परेशान थे. दूसरा बेटा दुष्कर्म के एक मामले में जेल में बंद है, जिसकी पैरवी भी उन्हीं को करनी पड़ती थी. इन्हीं सब हालातों से कनौजिया दंपति काफी परेशान था, जिसके चलते शायद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
गोला कोतवाल डीपी शुक्ला का कहना है कि दोनों के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. पड़ोसियों के बयान लेने के साथ सुसाइड नोट की भी जांच कर रहे हैं. प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. इस मामले में हर एंगल से जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दोस्त के घर मिलने जा रहे 2 युवकों पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर