ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक किनारे मिला प्रेमी युगल का शव, आत्महत्या की आशंका - couple dead body found in lakhimpur khiri

लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. प्रेमी युगल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाह रहे थे. लेकिन घर वालों की आपत्ति इनके रिश्तों में बांधा थी.

lakhimpur khiri
प्रेमी युगल का मिला शव
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:52 PM IST

लखीमपुर खीरीः मैगलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक प्रेमी युगल के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों की मौत गोली लगने से हुई है. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

lakhimpur khiri
रेलवे ट्रैक किनारे मिला प्रेमी युगल का शव

क्या है पूरा मामला
सीतापुर जिले के थाना महौली इलाके के गांव कचूरा में रहने वाले पवन और रेखा एक दूसरे से प्यार करते थे. सजातीय न होने के कारण घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम दोनों अपने-अपने घरों से अचानक गायब हो गए. घरवालों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. सुबह दोनों के शव मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव खखरा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद हुआ. दोनों की कनपटी पर गोली लगने का निशान हैं.

शव के पास से मिले तमंचा और कारतूस
युवक और युवती के शव के पास से तमंचा और कारतूस भी पड़े हुए थे. घटना की सूचना पाकर मैगलगंज और महोली पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एसपी खीरी विजय ढुल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका
एसपी विजय ढुल ने बताया की मृतकों के परिजनों से बात की गई है. जिसमें पता चला है कि दोनों घर से गायब थे. जिसे लेकर थाना महोली जिला सीतापुर में मुकदमा दर्ज है. इनका शव बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है. शव के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच की. शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लगा रहा है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखीमपुर खीरीः मैगलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक प्रेमी युगल के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों की मौत गोली लगने से हुई है. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

lakhimpur khiri
रेलवे ट्रैक किनारे मिला प्रेमी युगल का शव

क्या है पूरा मामला
सीतापुर जिले के थाना महौली इलाके के गांव कचूरा में रहने वाले पवन और रेखा एक दूसरे से प्यार करते थे. सजातीय न होने के कारण घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम दोनों अपने-अपने घरों से अचानक गायब हो गए. घरवालों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. सुबह दोनों के शव मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव खखरा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद हुआ. दोनों की कनपटी पर गोली लगने का निशान हैं.

शव के पास से मिले तमंचा और कारतूस
युवक और युवती के शव के पास से तमंचा और कारतूस भी पड़े हुए थे. घटना की सूचना पाकर मैगलगंज और महोली पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एसपी खीरी विजय ढुल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका
एसपी विजय ढुल ने बताया की मृतकों के परिजनों से बात की गई है. जिसमें पता चला है कि दोनों घर से गायब थे. जिसे लेकर थाना महोली जिला सीतापुर में मुकदमा दर्ज है. इनका शव बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है. शव के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच की. शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लगा रहा है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.