लखीमपुर खीरीः मैगलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक प्रेमी युगल के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों की मौत गोली लगने से हुई है. शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सीतापुर जिले के थाना महौली इलाके के गांव कचूरा में रहने वाले पवन और रेखा एक दूसरे से प्यार करते थे. सजातीय न होने के कारण घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम दोनों अपने-अपने घरों से अचानक गायब हो गए. घरवालों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. सुबह दोनों के शव मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव खखरा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद हुआ. दोनों की कनपटी पर गोली लगने का निशान हैं.
शव के पास से मिले तमंचा और कारतूस
युवक और युवती के शव के पास से तमंचा और कारतूस भी पड़े हुए थे. घटना की सूचना पाकर मैगलगंज और महोली पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एसपी खीरी विजय ढुल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका
एसपी विजय ढुल ने बताया की मृतकों के परिजनों से बात की गई है. जिसमें पता चला है कि दोनों घर से गायब थे. जिसे लेकर थाना महोली जिला सीतापुर में मुकदमा दर्ज है. इनका शव बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है. शव के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच की. शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लगा रहा है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.