ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में दो जगह लगेगी प्राइवेट कोविशील्ड, कल से चलेगा अभियान - लखीमपुर खीरी की खबर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष अभियान गुरुवार से शुरू होगा. इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक के बीमार लोगों के लिए भी कोवीशिल्ड की व्यवस्था की गई है.

लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 10:31 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष अभियान गुरुवार से शुरू होगा. इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक के बीमार लोगों के लिए भी कोवीशिल्ड की व्यवस्था की गई है. जिले में दो जगहों पर प्राइवेट तौर पर भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इसकी भी पूरी तैयारी कर ली गई है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि गुरुवार से जिले में आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा.

81 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के लिए जिले में 81 पीएचसी-सीएससी और उप केंद्रों को सेंटर बनाया गया है. इन सेंटरों पर आम लोगों को टीका लगाया जाएगा. जिले में करीब 6.82 लाख लोगों को चयनित किया गया है, जिनको वैक्सीनेशन कराना है. ये सभी 60 साल के ऊपर के नागरिक हैं.

महिला दिवस पर महिलाओं को ही लगेंगी वैक्सीन
सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले भर में पांच स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. इसमें पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल, इसके अलावा गोला सीएससी पर भी एक केंद्र बनेगा. इसमें सिर्फ महिलाओं का ही कोविड वैक्सीनेशन होगा. इन बूथों पर महिलाएं ही वर्कर भी होंगी और पूरी तरीके से महिलाओं का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा.

दो प्राइवेट नर्सिंग होम्स में लगेगा टीका
कोविड-19 का टीका जिले में दो प्राइवेट नर्सिंग होम्स में भी लगेगा. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि जिले में दो नर्सिंग होम का चयन कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया गया है, जो 250 रुपये प्रति टीका के हिसाब से कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराएंगे. इसमें लखीमपुर सदर में सलूजा नर्सिंग होम को चुना गया है. वहीं भीरा कस्बे में वन बीट हॉस्पिटल को वैक्सीनेशन के लिए डेस्टिनेशन बनाया गया है.

लखीमपुर खीरीः जिले में 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष अभियान गुरुवार से शुरू होगा. इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक के बीमार लोगों के लिए भी कोवीशिल्ड की व्यवस्था की गई है. जिले में दो जगहों पर प्राइवेट तौर पर भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. इसकी भी पूरी तैयारी कर ली गई है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि गुरुवार से जिले में आम लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा.

81 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के लिए जिले में 81 पीएचसी-सीएससी और उप केंद्रों को सेंटर बनाया गया है. इन सेंटरों पर आम लोगों को टीका लगाया जाएगा. जिले में करीब 6.82 लाख लोगों को चयनित किया गया है, जिनको वैक्सीनेशन कराना है. ये सभी 60 साल के ऊपर के नागरिक हैं.

महिला दिवस पर महिलाओं को ही लगेंगी वैक्सीन
सीएमओ मनोज अग्रवाल ने बताया कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले भर में पांच स्पेशल बूथ बनाए गए हैं. इसमें पुरुष अस्पताल और महिला अस्पताल, इसके अलावा गोला सीएससी पर भी एक केंद्र बनेगा. इसमें सिर्फ महिलाओं का ही कोविड वैक्सीनेशन होगा. इन बूथों पर महिलाएं ही वर्कर भी होंगी और पूरी तरीके से महिलाओं का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा.

दो प्राइवेट नर्सिंग होम्स में लगेगा टीका
कोविड-19 का टीका जिले में दो प्राइवेट नर्सिंग होम्स में भी लगेगा. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि जिले में दो नर्सिंग होम का चयन कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया गया है, जो 250 रुपये प्रति टीका के हिसाब से कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराएंगे. इसमें लखीमपुर सदर में सलूजा नर्सिंग होम को चुना गया है. वहीं भीरा कस्बे में वन बीट हॉस्पिटल को वैक्सीनेशन के लिए डेस्टिनेशन बनाया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.