ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी : सेठ के घर की छत पर चढ़ गया सांड, उतरने को नहीं हुआ राजी

सेठ अपनी ससुराल प्रयागराज गए हुए हैं. सांड घर के आंगन में दाखिल हुआ, इसके बाद वह जीने के रास्ते छत पर चढ़ गया.

छत पर चढ़ा सांड
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 5:23 AM IST

लखीमपुर : आवारा और छुट्टे जानवरों को पकड़ कर गौशालाओं में रखने के सीएम योगी के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसकी बानगी लखीमपुर खीरी में देखने को मिली, जहां एक घर की छत पर एक सांड चढ़ गया. वह घंटों वहीं रहा. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.

दरअसल, लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर शारदा नदी के बंधे के बीच फूलबेहड़ कोतवाली इलाके के बड़ा गांव बसहा में एक सांड एक घर की छत पर चढ़ गया. यह घर रमजानी सेठ का बताया जा रहा है. सेठ अपनी ससुराल प्रयागराज गए हुए हैं. घर में कोई नहीं था. घर की दीवार थोड़ी सी टूटी थी. सांड किसी तरह घर के आंगन में दाखिल हुआ, इसके बाद वह जीने के रास्ते छत पर चढ़ गया.

जानकारी देते हुए संवाददाता
undefined

गांव वालों ने शाम को छत पर चढ़े सांड को देखा तो हैरान रह गए. लोगों ने ग्राम प्रधान छोटन सिंह को भी खबर दी. ग्राम प्रधान भी कुछ लोगों को लेकर सांड को उतारने के लिए आए, पर सांड उतरने को राजी नहीं था. वो बार-बार हमलावर हो जाता. काफी प्रयास के बाद भी ग्राम प्रधान और गांव वाले सांड को उतार नहीं पाए. बताया जा रहा है कि फूलबेहड़ कोतवाल को जब सांड के छत पर चढ़ने की बात बताई गई तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए और कहा कि पुलिस इसमें क्या कर सकती है? देर रात तक सांड वहीं रहा. इससे आसपास के घरों के लोग सहमे रहे.

एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि पशु चिकित्सकों और फायर ब्रिगेड से बात करके टीम भेजी जाएगी. सांड को किसी तरह सुरक्षित छत से उतारा जाएगा. अगर रात में संभव हुआ तो रात में नहीं तो सुबह ऑपरेशन सांड चलेगा.

undefined

लखीमपुर : आवारा और छुट्टे जानवरों को पकड़ कर गौशालाओं में रखने के सीएम योगी के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसकी बानगी लखीमपुर खीरी में देखने को मिली, जहां एक घर की छत पर एक सांड चढ़ गया. वह घंटों वहीं रहा. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.

दरअसल, लखीमपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर शारदा नदी के बंधे के बीच फूलबेहड़ कोतवाली इलाके के बड़ा गांव बसहा में एक सांड एक घर की छत पर चढ़ गया. यह घर रमजानी सेठ का बताया जा रहा है. सेठ अपनी ससुराल प्रयागराज गए हुए हैं. घर में कोई नहीं था. घर की दीवार थोड़ी सी टूटी थी. सांड किसी तरह घर के आंगन में दाखिल हुआ, इसके बाद वह जीने के रास्ते छत पर चढ़ गया.

जानकारी देते हुए संवाददाता
undefined

गांव वालों ने शाम को छत पर चढ़े सांड को देखा तो हैरान रह गए. लोगों ने ग्राम प्रधान छोटन सिंह को भी खबर दी. ग्राम प्रधान भी कुछ लोगों को लेकर सांड को उतारने के लिए आए, पर सांड उतरने को राजी नहीं था. वो बार-बार हमलावर हो जाता. काफी प्रयास के बाद भी ग्राम प्रधान और गांव वाले सांड को उतार नहीं पाए. बताया जा रहा है कि फूलबेहड़ कोतवाल को जब सांड के छत पर चढ़ने की बात बताई गई तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए और कहा कि पुलिस इसमें क्या कर सकती है? देर रात तक सांड वहीं रहा. इससे आसपास के घरों के लोग सहमे रहे.

एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि पशु चिकित्सकों और फायर ब्रिगेड से बात करके टीम भेजी जाएगी. सांड को किसी तरह सुरक्षित छत से उतारा जाएगा. अगर रात में संभव हुआ तो रात में नहीं तो सुबह ऑपरेशन सांड चलेगा.

undefined
Intro:नोट- सांढ़ की फोटो मेल पर है।

लखीमपुर- आवारा और छोटा जानवरों को पकड़ कर गौशालाओं में रखने की सीएम योगी के आदेश के बीच यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक बार एक साथ फिर एक घर की छत पर चढ़ गया सांड ने पूरे गांव को हलकान कर रखा है और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है।
जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर शारदा नदी के बंधे के बीच फूलबेहड़ कोतवाली इलाके के बड़ा गांव बसहा में एक सांढ़ एक घर में चढ़ गया। यह घर रमजानी सेठ का बताया जा रहा है। रमजनी सेठ अपनी ससुराल प्रयागराज गए हुए हैं। घर में कोई नहीं। घर की दीवार थोड़ी सी टूटी थी। सांढ़ किसी तरह घर के आंगन में दाखिल हुआ। इसके बाद वह जीने के रास्ते छत पर चढ़ गया।


Body:गांव वालों ने शाम को छत पर चढ़े चढ़े देखा तो हैरान रह गए। लोगों ने ग्राम प्रधान छोटन सिंह को भी खबर की। ग्राम प्रधान भी कुछ लोगों को लेकर सांढ़ को उतारने के लिए आए। पर सांढ़ उतरने को राजी नहीं था। वो बार बार हमलावर हो जाता। लोग भी डर गए कि काफी प्रयास के बाद भी ग्राम प्रधान और गांव वाले सांढ़ को उतार नहीं पाए हैं। बताया जा रहा है कि फूलबेहड़ कोतवाल को जब छत पर चढ़ने के बाद बताई गई तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए और अपना पल्ला झाड़ लिया। कहा कि पुलिस इसमें क्या कर सकती है?



Conclusion:शाम को छत पर चढ़े साल को उतारने में गांव वालों को रात हो गई पर जब सफलता नहीं मिली तो लोगों ने इधर-उधर फोन मिलाना शुरू किया। मामले की खबर ईटीवी को भी मिली ईटीवी ने एसडीएम अरुण कुमार सिंह को पूरी घटना के बाबत बताया है। एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि पशु चिकित्सकों और फायर ब्रिगेड से बात करके टीम भेजी जाएगी। सांढ़ को किसी तरह सुरक्षित छत से उतारा जाएगा। अगर रात में संभव हुआ तो रात में नहीं तो सुबह ऑपरेशन सांढ़ चलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.