लखीमपुरखीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दो दिन चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद गुरुवार को बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी अनूप गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. अनूप गुप्ता को जीत का सर्टिफिकेट एडीएम ने दे दिया.
जिले में एमएलसी चुनाव के लिए चार प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. इसमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग वर्मा और दो निर्दलीय नरसिंह यादव और नवनीत शुक्ला ने पर्चे भरे थे. मंगलवार को नाम वापसी के दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग पटेल और नवनीत शुक्ला का पर्चा रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया. समाजवादी पार्टी का पर्चा खारिज करने के पीछे दलील यह दी गई कि उन्होंने जिस अधिवक्ता से शपथ पत्र बनवा कर पर्चा भरने के दौरान दिया था. उस अधिवक्ता का नोटरी रिन्यूअल नहीं था.
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने हाईकोर्ट की शरण ली है. समाजवादी पार्टी सत्ता पक्ष पर जबरन बिना किसी कारण के पर्चा खारिज करने का आरोप लगाती रही है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग पटेल ने मंगलवार को कहा था कि यह लोकतंत्र की हत्या है. अकारण ही उनका पर्चा सत्ता के दबाव में खारिज किया जा रहा है.
रिटर्निंग ऑफिसर ने सिर्फ नरसिंह यादव का पर्चा स्वीकृत किया और अनूप गुप्ता जो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं, उनका पर्चा भी स्वीकृत हो गया है. इसके बाद शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध जिताने की कवायद. बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक इस काम के लिए लग गए. नरसिंह यादव का पता लगाया कि किसी तरह कचहरी में आकर पलट जाए.
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और विधायक कचहरी तक मना कर लाए लेकिन नरसिंह यादव कचहरी में आकर पलट गया. उसने कहा कि वह पर्चा वापस नहीं लेगा. गुरुवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था. सुबह से ही लोगों की कचहरी और एमएलसी चुनाव पर नजर लगी हुई थी.
भारतीय जनता पार्टी के लोग किसी भी तरह से निर्विरोध निर्वाचित होने की कवायद में लगे थे. गुरुवार को रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नरसिंह यादव खुद तो नहीं आए लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कुछ वकीलों के साथ उनका एक प्रस्तावक देशपाल आया.
उसने शपथ पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपा जिसमें कहा गया कि नरसिंह यादव ने उसे पर्चा वापस करने के लिए अधिकृत किया है. इसको लेकर तमाम विधिक राय ली गई. रिटर्निंग ऑफिसर ने बाद में यह तय किया कि प्रस्तावक भी पर्चा वापस ले सकता है. इस पर रिटर्निंग आफिसर ने अनूप गुप्ता जोकि भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी पद के खीरी से प्रत्याशी थे, उनको जीत का सर्टिफिकेट दे दिया.
यह भी पढ़ें:भाजपा विधायक दल की बैठक में नहीं घोषित किया गया कोई भी डिप्टी सीएम, संशय बरकरार
अनूप गुप्ता के निर्विरोध निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई. जबरदस्त नारेबाजी और भारत माता की जय के नारों के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनूप गुप्ता शाम चार बजे कचहरी पहुंचे. इसके बाद उनको एडीएम ने जीत का सर्टिफिकेट सौंप दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप