लखीमपुर खीरी : कोरोना महामारी से ताबड़तोड़ दम तोड़ते लोगों के बीच अब यूपी के लखीमपुर खीरी के एक बीजेपी विधायक ने डीएम को मार्मिक चिट्ठी लिखी है. इसमें विधायक ने लिखा कि ऑक्सीजन के अभाव में पिछले 10 दिनों में अपने दो दर्जन नजदीकी साथियों को खोया है.
छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला विधानसभा से विधायक अरविंद गिरी ने डीएम लखीमपुर को पत्र लिखकर मार्मिक अपील की कि लखीमपुर के विधायक के क्षेत्र को ऑक्सीजन के बिना न छोड़ा जाए. पत्र में विधायक ने लिखा कि पिछले 10 दिनों में दो दर्जन से अधिक प्रमुख साथियों के साथ सैकड़ों लोगों की ऑक्सीजन के अभाव में जान जा चुकी है. विधायक ने लिखा कि ये जमीनी हकीकत है.
यह भी पढ़ें : मरीज की मौत पर जिला अस्पताल में बवाल, तोड़फोड़
ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 25 लाख किया प्रस्तावित
पत्र में डीएम को लिखा, 'मेरे संज्ञान में नहीं है कि क्षेत्रीय विकास निधि के प्रस्ताव लिए जा रहे. अगर लिए जा रहे हैं तो गोला क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने व ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 25 लाख रूपये प्रस्तावित करता हूं. आगे और जरूरत हुई तो और धनराशि प्रस्तावित करूंगा'.
विधायक अरविंद गिरी ने पत्र में कहा कि हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि गोला की जनता को बचाने को 25-30 बेड, दवा, ऑक्सीजन के साथ व्यवस्था की जाए. इसमें हम गोला क्लब, व्यापारी, समाजसेवी भाजपा कार्यकर्ता और गोला नगर के डॉक्टर मिलकर मदद को तैयार हैं.