लखीमपुर खीरी: सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी ग्राम विकास अधिकारी ने आत्महत्या कर ली. उनका शव गुरुवार को उनके घर में लटकता मिला. मौके से अधिकारी का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला-
- शिव सागर कॉलोनी निवासी त्रिवेंद्र कुमार (32वर्ष) गोला ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी पद पर तैनात थे.
- गुरुवार को उनका शव उनके घर में लटकता मिला.
- मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला.
- इसमें किसान यूनियन के नेताओं और कुछ प्रधानों की प्रताड़ना की वजह से डिप्रेशन में आने की बात लिखी गई है.
- इस वजह से उन्होंने खुदकुशी कर ली.
बताया जा रहा है कि बुधवार को त्रिवेंद्र ब्लॉक गए थे. वहां अपना काम निपटाया और घर वापस आ गए. सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को कुछ आशंका हुई. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो त्रिवेंद्र का शव मिला. पास ही एक सुसाइड नोट रखा था. इसमें उन्होंने डिप्रेशन की बात कही थी. सुसाइड नोट के मुताबिक त्रिवेंद्र एसटी वर्ग से आते थे. इसको लेकर उनका मजाक बनता था. साथ ही वह किसान यूनियन के नेताओं और प्रधानों से दुखी थे. डीएम शैलेंद्र सिंह, एसपी पूनम भी घटनास्थल पर पहुंचे.
पढ़ें:- झांसी: सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की खुदकुशी
आत्महत्या के बाद वीडियो वायरल-
ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार की आत्महत्या के कुछ देर बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को पुलिस इस केस से जोड़कर देख रही है. इसमें भरे मंच से त्रिवेंद्र को बेइज्जत किया जा रहा है. वायरल वीडियो का सच अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस ने इसे भी जांच के दायरे में लिया है.
वायरल वीडियो मोहम्मदी थाने के गांव रसूलपुर में 28 अगस्त को हुई किसान पंचायत का बताया जा रहा है. यह पंचायत किसान यूनियन के बैनर तले की गई थी. किसान नेताओं का ज्ञापन लेने गोला तहसीलदार गए थे. उनके साथ त्रिवेंद्र भी गये हुए थे. वीडियो में दिख रहा है कि कार्यक्रम में खुले मंच से एक किसान नेता ने त्रिवेंद्र को बेइज्जत किया. घरवालों का भी दावा है कि त्रिवेंद्र तभी से परेशान रह रहे थे.