लखीमपुर खीरीः जिले में रहने वाले लल्लूराम कश्यप(77) अपने सिर पर सोलर पैनल(solar panels) और पंखा फिट किए हुए हैं. लल्लूराम शहर की सड़कों पर निकलते हैं, तो बाबा के इस अविष्कार और तकनीक(inventions and technology) को देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं. लल्लूराम का कहना है कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है, जब जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने इस तरीके को खोज निकाला. इसमें उनकी बिजली मैकेनिक बेटे ने भी मदद की.
शहर में दुकान-दुकान जाकर नींबू और मिर्ची की माला बेचने वाले लल्लूराम का कहना है कि इस बार गर्मी बेतहाशा पड़ी है. 1 दिन हीट स्ट्रोक से उनकी हालत खराब हो गई और वह बीमार पड़ गए. घर वाले उन पर आश्रित है ऐसे में उनके बीमार पड़ते ही घर में आर्थिक संकट आने लगा. गर्मी और हीट स्ट्रोक(heat stroke) से बचने के लिए लल्लू राम और उनके बेटे ने यह अविष्कार किया. उन्होंने अपने सिर पर एक मिनी पंखा लगाया और उसके पीछे की तरफ एक सोलर प्लेट लगाकर इसे बनाया. बुजुर्ग लल्लू राम को यह चलता-फिरता पंखा भीषण गर्मी और धूप से राहत दिलाता है.
पढ़ेंः अलीगढ़ में चार दिनों से हो रही बारिश ने मचाई तबाही, देखें Video
लल्लूराम ने बताया कि उनके समय में शहर में भी खूब पेड़ थे. वे लोग गर्मी में आराम कर लेते थे, लेकिन पिछले कई सालों में पेड़ों का कटान बेतहाशा हुआ, जिससे गर्मी और बढ़ती चली गई. लल्लूराम ने बताया कि 'ये हमारी टेम्परेरी व्यवस्था है पर पेड़ों का कोई दूसरा विकल्प नहीं इसलिए सबको पेड़ लगाने चाहिए.'
पीएम मोदी के जबरदस्त प्रशंशक है बाबा जी
बीजेपी के कट्टर समर्थक लल्लूराम पीएम मोदी के भी जबरदस्त फैन हैं. लल्लूराम का कहना है कि मोदी जी देश को आगे ले जा रहे हैं. गौरतलब है कि लल्लूराम के सड़क पर निकलते ही लोग उनके साथ सेल्फी लेते हैं और फोटो खींचते हैं. बाबा लल्लू का यह पंखा अब पूरे लखीमपुर में ही नहीं देश दुनिया में भी वायरल होने लगा है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और फोटो को वायरल हो रहे हैं.
पढ़ेंः खुद को नहीं रोक पाए आशिक मिजाज दारोगा, बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने पर हुए लाइन हाजिर