ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में बाढ़ से हाहाकार: पलिया तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा, 150 गांव बाढ़ की चपेट में

लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील को शारदा नदी ने पूरी तरीके से अपने आगोश में ले लिया है. शहर की तरफ जाने वाले सड़क और रेल मार्ग को दोनों को शारदा नदी की तेज धार ने काट दिया है, जिसके चलते पलिया शहर टापू में तब्दील हो गया है. जिले के 150 से ज्यादा गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

पलिया तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा
पलिया तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 10:54 AM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तराखंड के बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से यूपी के खीरी जिले में सैलाब का कहर हाहाकार मचा रहा है. पांच तहसीलों के 150 से ज्यादा गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है. खीरी जिले की पलिया तहसील का संपर्क पूरी तरीके से जिला मुख्यालय से कट गया है. नेपाल जाने वाला नेशनल हाईवे भी बंद हो गया है. मैलानी गोंडा रेल प्रखंड भीरा से लेकर तिकुनिया स्टेशन तक जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई है. मीटर गेज पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है.

दुधवा टाइगर रिजर्व में भी पानी घुस गया है. वहीं पलिया कस्बा पूरी तरीके से बाढ़ की चपेट में है. खीरी जिले की पलिया, गोला, निघासन, लखीमपुर और धौरहरा तहसील बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. पलिया में तो लोगों के घरों, दुकानों पेट्रोल पंपों में तक पानी घुस गया है. चीनी मिल, तहसील, बीडीओ का दफ्तर हर जगह पानी पानी है. अब तक बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

पलिया तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

पलिया तहसील का सम्पर्क टूटा, रेल, रोड सब पर पानी
खीरी जिले में सबसे बुरे हालात पलिया तहसील के हैं. जहां रेल रोड यातायात पूरी तरीके से बंद हो गया है. पलिया तहसील का संपर्क पूरी तरीके से जिला मुख्यालय से कट गया है. भीरा बलिया के बीच रेल ट्रैक अतरिया और बोझवा के पास कई जगह से कट गई है. इसके अलावा तिकुनिया की तरफ भी रेल ट्रैक पर पानी आने से रेल यातायात पूरी तरीके से बंद हो गया है. पलिया तहसील से निघासन होकर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर नौगवां के पास भी तीन से चार फुट पानी चल रहा है. जिससे इस रूट को भी बंद कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से पलिया होकर नेपाल को जोड़ने वाले रोड पर भी बाढ़ का पानी चल रहा है. इससे सम्पर्क पूरी तरह से कट गया है .

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

गोला तहसील के रेवतीपुरवा गांव को कराया गया खाली
गोला तहसील के भिजवा इलाके में इस बार बाढ़ ने तगड़ा वार किया है. जहां कभी पानी नहीं आता था, उन सड़कों पर वहीं इस बार बाढ़ का पानी आ गया है. भिजवा इलाके के रेवती पुरवा गांव को पूरी तरीके से खाली करा लिया गया है. इसके अलावा हुजूरपुरवा, चकपुरवा, कस्तोर, राधनपुरवा, चंदपुरा, अम्बरपुरवा आदि दो दर्जन गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित है. इधर पलिया तहसील के जंगल नम्बर सात आदि गांव भी प्रभावित हैं.

गावों में घुसा बाढ़ का पानी
गावों में घुसा बाढ़ का पानी

इसे भी पढ़ें-UP में बारिश से तबाही: घंटों पेड़ पर बैठे रहे लोग, सेना ने ऐसे बचाई 26 जिंदगियां

लखीमपुर, निघासन और धौरहरा में भी बाढ़ का कहर
बाढ़ का पानी अब लगातार उत्तर की तरफ से बढ़कर पूरब की तरफ अपना कहर बरपा रहा है. लखीमपुर निघासन और धौराहरा तहसीलों में भी करीब 100 से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. लखीमपुर तहसील में फूलबेहड़ और नकहा इलाके में हर गांव में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. वही धौरहरा तहसील में घाघरा और शारदा दोनों नदियां तबाही मचाए हैं. घाघरा नदी का वेग कितना तेज है कि लोग सहमे हुए हैं. कल दो नावें भी डूब गई थी, जिसमें करीब 30 लोग पानी में बह गए थे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला है. पर मिर्जापुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी ह. खीरी जिले में अब तक दो मौतें बाढ़ के पानी मे डूबकर हुई है. आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

इसे भी पढ़ें-बाढ़ का कहर : जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, लखीमपुर खीरी में पानी में डूबकर 2 लोगों की मौत


कमिश्नर ने डाला डेरा, डीएम ने दिए राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश
लखनऊ मंडल के कमिश्नर रंजन कुमार ने बाढ़ को देखते हुए लखीमपुर खीरी में ही कैंप किया हुआ है. रंजन कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बराबर दौरा भी कर रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में भी रंजन कुमार पहुंचे. डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटने के लिए आदेश दिए हैं. पलिया निघासन लखीमपुर धौरहरा और गोला तहसील के एसडीएम को डीएम ने निर्देशित किया है कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोटेदारों से राशन सामग्री बंटवाए, जिनको त्रिपाल की जरूरत है उनको त्रिपाल दिलवाए.

लखीमपुर खीरी: उत्तराखंड के बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से यूपी के खीरी जिले में सैलाब का कहर हाहाकार मचा रहा है. पांच तहसीलों के 150 से ज्यादा गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है. खीरी जिले की पलिया तहसील का संपर्क पूरी तरीके से जिला मुख्यालय से कट गया है. नेपाल जाने वाला नेशनल हाईवे भी बंद हो गया है. मैलानी गोंडा रेल प्रखंड भीरा से लेकर तिकुनिया स्टेशन तक जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई है. मीटर गेज पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है.

दुधवा टाइगर रिजर्व में भी पानी घुस गया है. वहीं पलिया कस्बा पूरी तरीके से बाढ़ की चपेट में है. खीरी जिले की पलिया, गोला, निघासन, लखीमपुर और धौरहरा तहसील बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. पलिया में तो लोगों के घरों, दुकानों पेट्रोल पंपों में तक पानी घुस गया है. चीनी मिल, तहसील, बीडीओ का दफ्तर हर जगह पानी पानी है. अब तक बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

पलिया तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

पलिया तहसील का सम्पर्क टूटा, रेल, रोड सब पर पानी
खीरी जिले में सबसे बुरे हालात पलिया तहसील के हैं. जहां रेल रोड यातायात पूरी तरीके से बंद हो गया है. पलिया तहसील का संपर्क पूरी तरीके से जिला मुख्यालय से कट गया है. भीरा बलिया के बीच रेल ट्रैक अतरिया और बोझवा के पास कई जगह से कट गई है. इसके अलावा तिकुनिया की तरफ भी रेल ट्रैक पर पानी आने से रेल यातायात पूरी तरीके से बंद हो गया है. पलिया तहसील से निघासन होकर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर नौगवां के पास भी तीन से चार फुट पानी चल रहा है. जिससे इस रूट को भी बंद कर दिया गया है. जिला मुख्यालय से पलिया होकर नेपाल को जोड़ने वाले रोड पर भी बाढ़ का पानी चल रहा है. इससे सम्पर्क पूरी तरह से कट गया है .

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी

गोला तहसील के रेवतीपुरवा गांव को कराया गया खाली
गोला तहसील के भिजवा इलाके में इस बार बाढ़ ने तगड़ा वार किया है. जहां कभी पानी नहीं आता था, उन सड़कों पर वहीं इस बार बाढ़ का पानी आ गया है. भिजवा इलाके के रेवती पुरवा गांव को पूरी तरीके से खाली करा लिया गया है. इसके अलावा हुजूरपुरवा, चकपुरवा, कस्तोर, राधनपुरवा, चंदपुरा, अम्बरपुरवा आदि दो दर्जन गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित है. इधर पलिया तहसील के जंगल नम्बर सात आदि गांव भी प्रभावित हैं.

गावों में घुसा बाढ़ का पानी
गावों में घुसा बाढ़ का पानी

इसे भी पढ़ें-UP में बारिश से तबाही: घंटों पेड़ पर बैठे रहे लोग, सेना ने ऐसे बचाई 26 जिंदगियां

लखीमपुर, निघासन और धौरहरा में भी बाढ़ का कहर
बाढ़ का पानी अब लगातार उत्तर की तरफ से बढ़कर पूरब की तरफ अपना कहर बरपा रहा है. लखीमपुर निघासन और धौराहरा तहसीलों में भी करीब 100 से ज्यादा गांव में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. लखीमपुर तहसील में फूलबेहड़ और नकहा इलाके में हर गांव में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. वही धौरहरा तहसील में घाघरा और शारदा दोनों नदियां तबाही मचाए हैं. घाघरा नदी का वेग कितना तेज है कि लोग सहमे हुए हैं. कल दो नावें भी डूब गई थी, जिसमें करीब 30 लोग पानी में बह गए थे. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला है. पर मिर्जापुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी ह. खीरी जिले में अब तक दो मौतें बाढ़ के पानी मे डूबकर हुई है. आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है.

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

इसे भी पढ़ें-बाढ़ का कहर : जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, लखीमपुर खीरी में पानी में डूबकर 2 लोगों की मौत


कमिश्नर ने डाला डेरा, डीएम ने दिए राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश
लखनऊ मंडल के कमिश्नर रंजन कुमार ने बाढ़ को देखते हुए लखीमपुर खीरी में ही कैंप किया हुआ है. रंजन कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बराबर दौरा भी कर रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में भी रंजन कुमार पहुंचे. डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बांटने के लिए आदेश दिए हैं. पलिया निघासन लखीमपुर धौरहरा और गोला तहसील के एसडीएम को डीएम ने निर्देशित किया है कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोटेदारों से राशन सामग्री बंटवाए, जिनको त्रिपाल की जरूरत है उनको त्रिपाल दिलवाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.