ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: प्रधान की खून से लथपथ मिली कार, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - lakhimpur kheri pradhan murder case

लखीमपुर के गोला कोतवाली के करणपुर मूर्तियां गांव के ग्राम प्रधान के लापता होने पर परिजनों ने उनकी हत्या का आरोप लगाया है. ग्रामीण प्रधान के लापता होने से आक्रोशित हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

ETV BHARAT
ग्राम प्रधान की हत्या कर शव खेत में फेंका
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 12:57 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में एक ग्राम प्रधान की कार खून से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई. गोला कोतवाली के करनपुर मुर्तिहा के ग्राम प्रधान शनिवार रात से ही लापता हैं. परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि प्रधान की हत्या कर दी गई है. उनकी गांव में ही रंजिश चल रही थी. गांव वाले और परिजन प्रधान के लापता होने से आक्रोशित हैं. उधर, पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.

गोला कोतवाली के करणपुर मूर्तियां गांव के ग्राम प्रधान विवेक प्रजापति की कार सुबह उनकी बोरिंग मोटर के पास मिली. कार के दरवाजे खुले थे. कार में खून बिखरा पड़ा था. परिजनों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे. कार में खून और आसपास लाठी-डंडे मिलने से किसी अनहोनी से आक्रोशित हो गए. परिजनों का कहना है कि विपक्षियों ने प्रधान पर हमलाकर उनका अपहरण कर लिया. प्रधान के समर्थक व गांव वाले मौके पर इकट्ठे हो गए और पुलिस की लचर कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करने लगे. परिजन प्रधान की हत्या और अपहरण का आरोप लगा रहे है.

यह भी पढ़ेः Agnipath Scheme Protest: उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की जीप, चंदौली में भड़की हिंसा

गोला इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय का कहना है कि दो दिन पहले प्रधान पर गांव में ही एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. प्रधान के लापता होने की बात परिजन कह रहे हैं. सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. पुलिस टीम लगी हुई है. माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: जिले में एक ग्राम प्रधान की कार खून से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई. गोला कोतवाली के करनपुर मुर्तिहा के ग्राम प्रधान शनिवार रात से ही लापता हैं. परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि प्रधान की हत्या कर दी गई है. उनकी गांव में ही रंजिश चल रही थी. गांव वाले और परिजन प्रधान के लापता होने से आक्रोशित हैं. उधर, पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.

गोला कोतवाली के करणपुर मूर्तियां गांव के ग्राम प्रधान विवेक प्रजापति की कार सुबह उनकी बोरिंग मोटर के पास मिली. कार के दरवाजे खुले थे. कार में खून बिखरा पड़ा था. परिजनों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे. कार में खून और आसपास लाठी-डंडे मिलने से किसी अनहोनी से आक्रोशित हो गए. परिजनों का कहना है कि विपक्षियों ने प्रधान पर हमलाकर उनका अपहरण कर लिया. प्रधान के समर्थक व गांव वाले मौके पर इकट्ठे हो गए और पुलिस की लचर कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करने लगे. परिजन प्रधान की हत्या और अपहरण का आरोप लगा रहे है.

यह भी पढ़ेः Agnipath Scheme Protest: उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस की जीप, चंदौली में भड़की हिंसा

गोला इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय का कहना है कि दो दिन पहले प्रधान पर गांव में ही एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है. प्रधान के लापता होने की बात परिजन कह रहे हैं. सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. पुलिस टीम लगी हुई है. माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 20, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.