लखीमपुर खीरीः पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद अब यूपी सरकार भी पराली और फसल अपशिष्ट जलाने पर सख्ती कर रही है. लेखपाल कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ अब डायल 100 और पुलिस फोर्स भी प्रदूषण से लड़ने को तैयार हो गए हैं. पराली जलाने वालों पर अब पुलिस सर्विलांस के माध्यम से भी नजर रखेगी.
लखीमपुर खीरी की एसपी पूनम ने बताया कि प्रदूषण को लेकर सभी विभागों को सामंजस्य से काम करने के निर्देश मिले हैं. पराली और फसल अपशिष्ट खेतो में जलाने पर सख्ती की जा रही है. सरकार लगातार किसानों को जागरूक कर रही. इसके बाद भी पराली और फसल अपशिष्ट जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब पुलिस लेखपाल और कृषि विभाग पराली और अपशिष्ट जलाने पर निगरानी रखेंगे.
इसे भी पढ़ेः यूपी में भी जल्द लागू होगा ऑड ईवन: दारा सिंह चौहान
आपको बता दें कि कि रविवार को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर पराली जलाने को लेकर और हवा में घुल रही जहरीली हवा को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी. सरकार को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी सभी अफसरों और विभागों को सामंजस्य बैठा हवा में घुल रहे जहर पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं.