लखीमपुर खीरी: ईसानगर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव में एक सिरफिरे ने पत्नी और दो मासूम बच्चों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि मायके में रह रही पत्नी व बच्चों को आरोपी घर ले जाना चाहता था. मगर घर में किसी अभिभावक की मौजूदगी न होने की वजह से उनके वापस आने तक पत्नी चलने को तैयार नहीं हुई.
क्या है पूरा मामला
मोतीपुर जिला बहराइच के गांव पृथ्वीपुरवा निवासी बुधई की ससुराल ईसानगर के वीरसिंहपुर गांव में थी. करीब सप्ताह भर पहले बुधई के नाना की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह मायके आ गई थी. मंगलवार की शाम बुधई वीरसिंहपुर आ गया और पत्नी नन्हीं (30) को ले जाने की जिद पकड़ ली.
इसे भी पढ़ें: शारदा नदी में अचानक आया सैलाब, देखिए मजदूरों ने कैसे बचायी जान
नन्हीं ने घर के लोगों की वापसी तक इंतजार करने को कहा. इस बात पर बुधई चिढ़ गया. वह कहीं से रसगुल्ले लाया और उसी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पत्नी व बच्चों को खिला दिया, जिससे पत्नी नन्ही और दो साल के बेटे कुलदीप और एक साल के संदीप की मौत हो गई. इसके बाद बुधई ने खुद भी जहर खा लिया. उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
मौके पर पहुंचे सीओ
सूचना पाकर सीओ धौरहरा टीएन दुबे और ईसानगर थाना प्रभारी संजय त्यागी मौके पर पहुंचे. एसपी विजय ढुल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.