ETV Bharat / state

वसूली की रकम बंटवारे में हुए विवाद ने खोली रेंजर और फील्ड स्टाफ की पोल, 9 वनकर्मी सस्पेंड

वसूली की रकम बंटवारे ने दुधवा टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों और अफसरों के बंदरबांट की पोल खोल दी है. इस मामले में दुधवा टाइगर रिजर्व में रेंजर समेत 9 वनकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें एक रेंजर, तीन फॉरेस्टर और पांच फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर बफर जोन ने ये कार्रवाई की है.

etv bharat
दुधवा टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : May 22, 2022, 7:46 PM IST

लखीमपुर खीरी: वसूली की रकम बंटवारे ने दुधवा टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों और अफसरों के बंदरबांट की पोल खोल दी है. इस मामले में दुधवा टाइगर रिजर्व में रेंजर समेत 9 वनकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसमें एक रेंजर, तीन फॉरेस्टर और पांच फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर बफर जोन ने यह कार्रवाई की है. फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि निघासन रेंज के प्रभारी रेंजर और फील्ड स्टाफ को वित्तीय अनियमितता में सस्पेंड किया गया है. मैलानी रेंजर पर लगे आरोपों की रिपोर्ट रविवार की शाम तक आ जाएगी. जिसके बाद उनपर कार्रवाई तय है, किसी भी दोषी वनकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले मैलानी रेंज में एक कछुए का तस्कर पकड़ा गया था, जिसको मैलानी रेंजर ने छोड़ दिया था. शिकायत मिली थी कि मैलानी रेंजर ने कछुए तस्कर से दो लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है. इसकी न ही उन्होंने रसीद काटी और न ही तस्कर को जेल भेजा. इसका खुलासा तब हुआ जब जुर्माने के नाम पर वसूले गए दो लाख रुपयों के बंटवारे में रेंजर और फील्ड स्टाफ में तनातनी हो गई.

etv bharat
IMG

मामले की जानकारी फील्ड डायरेक्टर के कार्यालय तक पहुंच गई. इस पर फील्ड डायरेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. प्राथमिक जांच के आधार पर डिप्टी डायरेक्टर बफर जोन सुन्दरेशा ने दो फॉरेस्टर और दो फॉरेस्ट गार्ड को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही रेंजर मैलानी के निलंबन की संस्तुति कर फाइल उच्चाधिकारियों को भेज दी है. फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक के मुताबिक रविवार को शाम तक जांच रिपॉर्ट आ जाएगी, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर मैलानी रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

इधर दक्षिण निघासन रेंज में करीब एक महीने पहले भी प्रभारी रेंजर राममिलन गुप्ता और चार फील्ड स्टाफ की शिकायत मिली थी. शिकायत थी कि फॉरेस्ट गार्ड अंबुज मिश्रा, ब्रजेश शुक्ला, वन दारोगा ऋषभ सिंह दुधवा के संरक्षित जंगल में अवैध कटान करवाते हैं. इसके साथ ही श्रमिकों को दिया जाने वाला पैसा भी इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों के खातों में भेजकर भुगतान करा लिया.

फील्ड डायरेक्टर को इस मामले की शिकायत मिली तो डीडी दुधवा मामले की जांच कराई गई. जांच में वित्तीय अनियमितता पकड़ में आने पर फील्ड डायरेक्टर ने प्रभारी रेंजर दक्षिण निघासन राममिलन गुप्ता को निलंबित कर दिया है. वहीं वन दारोगा और दो फॉरेस्ट गार्ड पर भी वित्तीय अनियमितता में निलंबन कार्रवाई हुई है. रेंजर समेत चारों को निलंबित कर दिया गया है. दक्षिण निघासन के प्रभारी रेंजर सहित चार लोगों पर वित्तीय अनियमितता के कारण कार्रवाई हुई है. चारों वनकर्मी फिलहाल निलंबित कर दिए गए हैं. मैलानी के प्रकरण में जांच रिपोर्ट आने के बाद आज शाम तक कार्रवाई हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: वसूली की रकम बंटवारे ने दुधवा टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों और अफसरों के बंदरबांट की पोल खोल दी है. इस मामले में दुधवा टाइगर रिजर्व में रेंजर समेत 9 वनकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसमें एक रेंजर, तीन फॉरेस्टर और पांच फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर बफर जोन ने यह कार्रवाई की है. फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया कि निघासन रेंज के प्रभारी रेंजर और फील्ड स्टाफ को वित्तीय अनियमितता में सस्पेंड किया गया है. मैलानी रेंजर पर लगे आरोपों की रिपोर्ट रविवार की शाम तक आ जाएगी. जिसके बाद उनपर कार्रवाई तय है, किसी भी दोषी वनकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले मैलानी रेंज में एक कछुए का तस्कर पकड़ा गया था, जिसको मैलानी रेंजर ने छोड़ दिया था. शिकायत मिली थी कि मैलानी रेंजर ने कछुए तस्कर से दो लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है. इसकी न ही उन्होंने रसीद काटी और न ही तस्कर को जेल भेजा. इसका खुलासा तब हुआ जब जुर्माने के नाम पर वसूले गए दो लाख रुपयों के बंटवारे में रेंजर और फील्ड स्टाफ में तनातनी हो गई.

etv bharat
IMG

मामले की जानकारी फील्ड डायरेक्टर के कार्यालय तक पहुंच गई. इस पर फील्ड डायरेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. प्राथमिक जांच के आधार पर डिप्टी डायरेक्टर बफर जोन सुन्दरेशा ने दो फॉरेस्टर और दो फॉरेस्ट गार्ड को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही रेंजर मैलानी के निलंबन की संस्तुति कर फाइल उच्चाधिकारियों को भेज दी है. फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक के मुताबिक रविवार को शाम तक जांच रिपॉर्ट आ जाएगी, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर मैलानी रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

इधर दक्षिण निघासन रेंज में करीब एक महीने पहले भी प्रभारी रेंजर राममिलन गुप्ता और चार फील्ड स्टाफ की शिकायत मिली थी. शिकायत थी कि फॉरेस्ट गार्ड अंबुज मिश्रा, ब्रजेश शुक्ला, वन दारोगा ऋषभ सिंह दुधवा के संरक्षित जंगल में अवैध कटान करवाते हैं. इसके साथ ही श्रमिकों को दिया जाने वाला पैसा भी इन लोगों ने अपने रिश्तेदारों के खातों में भेजकर भुगतान करा लिया.

फील्ड डायरेक्टर को इस मामले की शिकायत मिली तो डीडी दुधवा मामले की जांच कराई गई. जांच में वित्तीय अनियमितता पकड़ में आने पर फील्ड डायरेक्टर ने प्रभारी रेंजर दक्षिण निघासन राममिलन गुप्ता को निलंबित कर दिया है. वहीं वन दारोगा और दो फॉरेस्ट गार्ड पर भी वित्तीय अनियमितता में निलंबन कार्रवाई हुई है. रेंजर समेत चारों को निलंबित कर दिया गया है. दक्षिण निघासन के प्रभारी रेंजर सहित चार लोगों पर वित्तीय अनियमितता के कारण कार्रवाई हुई है. चारों वनकर्मी फिलहाल निलंबित कर दिए गए हैं. मैलानी के प्रकरण में जांच रिपोर्ट आने के बाद आज शाम तक कार्रवाई हो सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.