लखीमपुर खीरी: जिले में शुक्रवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले में गश्त पर निकली पुलिस की जीप एक कार से टकरा गई. जिसमें नीमगांव कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस हादसे में घायल इंस्पेक्टर की हालत गम्भीर है.
शुक्रवार की शाम नीमगांव इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी सरकारी जीप से गश्त पर निकले थे. गश्त के दौरान जब वह नीमगांव सिकंदराबाद रोड पर उमरपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. नीमगांव पुलिस की गाड़ी में सवार इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी, एसआई संजीव सिंह तोमर, एसआई विनोद कुमार, सिपाही प्रदीप कुमार व चालक घायल हो गया. वहीं कार में सवार दो लोग भी जख्मी हो गए. कार लखनऊ की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कार सवार लखनऊ से पीलीभीत जा रहे थे.
ग्रामीणों की मदद से घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मितौली भी मौके पर पहुंच गए. एसपी पूनम ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है, जरूरत पड़ने पर इनको लखनऊ भेजा जाएगा. सभी के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है.
प्रदेश में शुक्रवार कई जिलों में सड़क हादसे हुए. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने किसान को रौंद दिया, इस हादसे में किसान की मौत हो गई. वहीं पीलीभीत में बरेली हाई-वे पर शाही पुलिस चौकी के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई.