ETV Bharat / state

बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत, परिजनों ने न्याय के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार - पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

कुशीनगर के एक युवक की बिहार पुलिस की कस्टडी (Youth dies in Bihar Police custody) में मौत हो गई. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा रिश्तेदारी में गया था. वहीं, आला अफसरों के आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया.

बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत
बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 10:28 PM IST

बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत

कुशीनगर: जनपद के लक्ष्मीपुर बुजुर्ग निवासी पंकज का शव रविवार को उसके गांव पहुंचा. पंकज की बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाने की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. शव पहुंचने के बाद पंकज के परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही तमकुही राज विधानसभा के विधायक असीम राय, क्षेत्र के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदीश मिश्रा के साथ एसडीएम तमकुहीराज मौके पर पहुंचे. इन लोगों के समझाने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.

मृतक के घर जुटे पुलिस अफसर और नेता
मृतक के घर जुटे पुलिस अफसर और नेता

परिजनों के अनुसार, पंकज कुशवाहा (28) शनिवार को अपने गांव के साथी राजन कुशवाह के साथ बिहार एक रिश्तेदारी में गया था. जहां जनपद गोपालगंज की कटेया थाने की पुलिस ने दोनों को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ लिया और मारपीट कर लॉकअप में बंद कर दिया. इसके बाद पंकज की मौत हो गई. परिजनों ने बिहार के कटेया थाने पर जाकर देर रात कर हंगामा किया.

वहीं, इस मामले में बिहार पुलिस का कहना है कि पुलिस की चेकिंग देखकर दोनों युवक भागने के दौरान दीवार में टकराकर घायल हो गए. वहीं, दोनों युवकों के पास से पुलिस को 22 लीटर शराब भी बरामद हुई है. इसके बाद पुलिस दोनों घायलों को थाने ले आई और हालत खराब देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई. इसकी परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर वह ग्रामीणों के साथ थाने पर पहुंचे परिजन हंगामा करने लगे.

मौके पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस
मौके पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस

ग्रामीण और परिजन पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी. इसके बाद वहां के क्षेत्राधिकार के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. वहीं, बिहार पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव आए और अंतिम संस्कार ना करने की बात कहने लगे. इसके बाद पहुंचे एसडीएम और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर मृतक का अंतिम संस्कार किया.

यह भी पढ़ें: शामली में शख्स की मौत पर हंगामा, पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, प्लाट कब्जा मामले में चौकी इंचार्ज ने बुलाया था

बिहार पुलिस की कस्टडी में हुई कुशीनगर के युवक की मौत

कुशीनगर: जनपद के लक्ष्मीपुर बुजुर्ग निवासी पंकज का शव रविवार को उसके गांव पहुंचा. पंकज की बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाने की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. शव पहुंचने के बाद पंकज के परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही तमकुही राज विधानसभा के विधायक असीम राय, क्षेत्र के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदीश मिश्रा के साथ एसडीएम तमकुहीराज मौके पर पहुंचे. इन लोगों के समझाने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया.

मृतक के घर जुटे पुलिस अफसर और नेता
मृतक के घर जुटे पुलिस अफसर और नेता

परिजनों के अनुसार, पंकज कुशवाहा (28) शनिवार को अपने गांव के साथी राजन कुशवाह के साथ बिहार एक रिश्तेदारी में गया था. जहां जनपद गोपालगंज की कटेया थाने की पुलिस ने दोनों को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ लिया और मारपीट कर लॉकअप में बंद कर दिया. इसके बाद पंकज की मौत हो गई. परिजनों ने बिहार के कटेया थाने पर जाकर देर रात कर हंगामा किया.

वहीं, इस मामले में बिहार पुलिस का कहना है कि पुलिस की चेकिंग देखकर दोनों युवक भागने के दौरान दीवार में टकराकर घायल हो गए. वहीं, दोनों युवकों के पास से पुलिस को 22 लीटर शराब भी बरामद हुई है. इसके बाद पुलिस दोनों घायलों को थाने ले आई और हालत खराब देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, इलाज के दौरान पंकज की मौत हो गई. इसकी परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर वह ग्रामीणों के साथ थाने पर पहुंचे परिजन हंगामा करने लगे.

मौके पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस
मौके पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस

ग्रामीण और परिजन पुलिस पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी. इसके बाद वहां के क्षेत्राधिकार के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. वहीं, बिहार पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव आए और अंतिम संस्कार ना करने की बात कहने लगे. इसके बाद पहुंचे एसडीएम और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर मृतक का अंतिम संस्कार किया.

यह भी पढ़ें: शामली में शख्स की मौत पर हंगामा, पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, प्लाट कब्जा मामले में चौकी इंचार्ज ने बुलाया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.