ETV Bharat / state

गांव से दो सौ मीटर दूर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - kushinager me hatya

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में छोटी गंडक नदी के किनारे युवक का शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र की छोटी गंडक नदी के किनारे मिला 30 वर्षीय युवक का शव
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 1:16 PM IST

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र में छोटी गंडक नदी के किनारे गांव से 200 मीटर दूर एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान नजदीक गांव के ही एक व्यक्ति के रूप में हुई है. परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कही.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कसया थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव से दूर नदी के किनारे एक शख्स का शव मिला था. इसकी पहचान मंझरिया टोला निवासी अवधेश (30) के रूप में हुई. शव उसके गांव के बगल से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी के किनारे स्थित मंदिर सतगुड़ीमाई स्थान से कुछ दूर एक खेत में ही मिला. परिजन अवधेश की मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बड़े भाई मनोज ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है.

अवधेश के पिता कैलाश पोस्टमैन थे. उनकी मौत हो चुकी है. बड़ा भाई मनोज खेती और मजदूरी का काम करता है, जिससे पूरे परिवार का पालन पोषण होता है. अवधेश गांव के ही एक शख्स का ट्रैक्टर चलाकर तो कभी मजदूरी कर गुजारा करता था. घरवालों ने उसकी शादी कर दी थी. लेकिन, शराब की लत के कारण उसकी पत्नी उसे दो वर्ष पहले छोड़कर जा चुकी थी. इस समय अवधेश शराब अधिक पी रहा था. शनिवार सुबह गांव वालों ने उसका शव देखा. उसके गले पर कुछ निशान थे. इस कारण परिजन और गांव वाले उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा युवक की हत्या का आरोप, परिजनों ने शव देने से किया इंकार

कसया थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अवधेश का शव गांव के बाहर मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. परिजनों ने न किसी पर शक जताया न ही किसी से रंजिश की बात कही. अवधेश शनिवार सुबह घर से निकला था. पुलिस के अनुसार घर वाले उसके गले पर जिस निशान को देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं, उस पर पपटी पड़ी दिख रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र में छोटी गंडक नदी के किनारे गांव से 200 मीटर दूर एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान नजदीक गांव के ही एक व्यक्ति के रूप में हुई है. परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कही.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को कसया थाना क्षेत्र के कुरमौटा गांव से दूर नदी के किनारे एक शख्स का शव मिला था. इसकी पहचान मंझरिया टोला निवासी अवधेश (30) के रूप में हुई. शव उसके गांव के बगल से होकर बहने वाली छोटी गंडक नदी के किनारे स्थित मंदिर सतगुड़ीमाई स्थान से कुछ दूर एक खेत में ही मिला. परिजन अवधेश की मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बड़े भाई मनोज ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताई है.

अवधेश के पिता कैलाश पोस्टमैन थे. उनकी मौत हो चुकी है. बड़ा भाई मनोज खेती और मजदूरी का काम करता है, जिससे पूरे परिवार का पालन पोषण होता है. अवधेश गांव के ही एक शख्स का ट्रैक्टर चलाकर तो कभी मजदूरी कर गुजारा करता था. घरवालों ने उसकी शादी कर दी थी. लेकिन, शराब की लत के कारण उसकी पत्नी उसे दो वर्ष पहले छोड़कर जा चुकी थी. इस समय अवधेश शराब अधिक पी रहा था. शनिवार सुबह गांव वालों ने उसका शव देखा. उसके गले पर कुछ निशान थे. इस कारण परिजन और गांव वाले उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-फर्रुखाबाद पुलिस पर लगा युवक की हत्या का आरोप, परिजनों ने शव देने से किया इंकार

कसया थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अवधेश का शव गांव के बाहर मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. परिजनों ने न किसी पर शक जताया न ही किसी से रंजिश की बात कही. अवधेश शनिवार सुबह घर से निकला था. पुलिस के अनुसार घर वाले उसके गले पर जिस निशान को देखकर हत्या की आशंका जता रहे हैं, उस पर पपटी पड़ी दिख रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.