कुशीनगर: दिल्ली और दूसरे प्रदेशों से आ रहे कोरोना से भयभीत बिहार और यूपी के श्रमिकों का कुशीनगर पहुंचना लगातार जारी है. सरकारी बसों से दिल्ली से निकले ये लोग अपने बाल बच्चों के साथ बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए जनपद पहुंचे. कुशीनगर के मुख्यालय पडरौना बस स्टैण्ड पर आ रही बसों से दिल्ली और दूसरे प्रदेशों से लगातार मजदूर आ रहे हैं. यहां पर सोशल डिस्टेंस की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
बिहार के दिलीप ने बातचीत में बताया कि दिल्ली बस अड्डे पर काफी परेशानी हुई और किसी तरह बस में जगह मिल सकी. लखनऊ फिर गोरखपुर और उसके बाद ट्रक से आगे आए. फिर सरकारी बस मिल गयी तो यहां तक पहुंचे हैं. अब आगे बिहार में मोतिहारी तक जाना है.
इसे पढ़ें - KGMU में 129 सैंपल की जांच, दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये
बिहार के ही पप्पू कुमार ने बताया कि हर जगह जांच हुई है. आगे के लिए जो सावधानी बताया गया है, हम उसका पालन करेंगे और घर पहुंचने के बाद अलग रहेंगे. बिहार के बेतिया जिले के जावेद अहमद ने बताया कि जबसे यूपी में हम लोग आए हैं तब से भोजन और पानी का अभाव नहीं हुआ. हर जगह खाना-पानी लोगों ने पूछा, योगी जी के काम को अच्छा बताते हुए उसने कहा कि जांच भी हुई है.