कुशीनगर : देवरिया-कुशीनगर में सुबह 8 बजे से एमएलसी चुनाव का मतदान शुरू हो गया. हाटा विधायक मोहन वर्मा व खड्डा भाजपा विधायक विवेकानंद ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भाजपा प्रत्याशी रत्नपाल सिंह बूथों का भ्रमण करते हुए हाटा पहुंचे. वहां, उन्होंने जीत का दावा किया. दोपहर दो बजे तक 90 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था.
शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई देवरिया-कुशीनगर जिलों के लिए एमएलसी चुनाव की वोटिंग शुरूआती दो घंटे तक धीमी रही. जिले के 2727 मतदाताओं के सापेक्ष 357 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी. दोपहर दो बजे तक 90 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था. भाजपा के हाटा विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मोहन वर्मा और खड्डा विधानसभा के भाजपा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने भी मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर निकले भाजपा प्रत्याशी रत्नपाल सिंह कुशीनगर जिले के हाटा पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए बोले कि हर ब्लॉक में बीजेपी के प्रति मतदाताओं में उत्साह हैं. बीजेपी को मतदाता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप