ETV Bharat / state

वरासत के नाम पर घूस ले रहा था लेखपाल, वीडियो वायरल - कुशीनगर में लेखपाल का एक वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लेखपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह वरासत के नाम पर घूस लेता दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने जांच कराने के बाद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल.
घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:18 PM IST

कुशीनगर: जिले में हाटा तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल का वरासत करने के नाम पर एक व्यक्ति से घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लेखपाल कागजी अभिलेख दुरुस्त करने के बाद सम्बन्धित व्यक्ति से रुपये लेते और फिर उसे अपने पॉकेट में रखता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद तहसील क्षेत्र के एसडीएम ने जांच कराने के बाद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

शासन के आदेशों का उल्लंघन
शासन की ओर से प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क वरासत चढ़ाने का आदेश दिया गया है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. आमलोगों को राजस्व विभाग से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मुंहमांगी रकम सेवा शुल्क के रूप में देने का एक रिवाज बन गया है.

घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल.

क्या है इस वीडियो में
वीडियो में दो-तीन व्यक्ति एक साथ बैठे दिख रहे हैं और पास की ही एक कुर्सी पर बैठे लेखपाल कुछ काम निपटाते दिखाई दे रहे हैं. बातचीत में वरासत चढ़ाने की बात हो भी रही है और उसका खर्चा भी पूछा जा रहा है. अंगूठे का निशान लगवाने के बाद सारे कागजात बैग में रख लिए गए. उसके बाद बीच में बैठा व्यक्ति रुपये गिनकर लेखपाल को देता दिख रहा है, जिसे लेखपाल अपनी पॉकेट में रखते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि हाटा तहसील में तैनात लेखपाल रमाकांत मौर्य और क्षेत्रीय विधायक के बीच हुई बातचीत का दो दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें सत्ताधारी दल के विधायक के साथ किसी जमीन की पैमाईश की बात को लेकर ऊंची आवाज में बात होते सुनाई दे रही थी.

सोशल मीडिया से ही वायरल वीडियो की संज्ञानता हुई है. जांच कराई जा रही है कि ये कहां का मामला है, रिपोर्ट आते ही कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

प्रमोद त्रिपाठी, एसडीएम

कुशीनगर: जिले में हाटा तहसील क्षेत्र के एक लेखपाल का वरासत करने के नाम पर एक व्यक्ति से घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में लेखपाल कागजी अभिलेख दुरुस्त करने के बाद सम्बन्धित व्यक्ति से रुपये लेते और फिर उसे अपने पॉकेट में रखता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद तहसील क्षेत्र के एसडीएम ने जांच कराने के बाद कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

शासन के आदेशों का उल्लंघन
शासन की ओर से प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क वरासत चढ़ाने का आदेश दिया गया है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. आमलोगों को राजस्व विभाग से अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मुंहमांगी रकम सेवा शुल्क के रूप में देने का एक रिवाज बन गया है.

घूस लेते लेखपाल का वीडियो वायरल.

क्या है इस वीडियो में
वीडियो में दो-तीन व्यक्ति एक साथ बैठे दिख रहे हैं और पास की ही एक कुर्सी पर बैठे लेखपाल कुछ काम निपटाते दिखाई दे रहे हैं. बातचीत में वरासत चढ़ाने की बात हो भी रही है और उसका खर्चा भी पूछा जा रहा है. अंगूठे का निशान लगवाने के बाद सारे कागजात बैग में रख लिए गए. उसके बाद बीच में बैठा व्यक्ति रुपये गिनकर लेखपाल को देता दिख रहा है, जिसे लेखपाल अपनी पॉकेट में रखते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि हाटा तहसील में तैनात लेखपाल रमाकांत मौर्य और क्षेत्रीय विधायक के बीच हुई बातचीत का दो दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें सत्ताधारी दल के विधायक के साथ किसी जमीन की पैमाईश की बात को लेकर ऊंची आवाज में बात होते सुनाई दे रही थी.

सोशल मीडिया से ही वायरल वीडियो की संज्ञानता हुई है. जांच कराई जा रही है कि ये कहां का मामला है, रिपोर्ट आते ही कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.

प्रमोद त्रिपाठी, एसडीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.