ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत पर हंगामा, बीच रास्ते में शव छोड़कर भागे कर्मी - प्रसूता की मौत पर हंगामा

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगीया इलाके के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत पर हंगामा
निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत पर हंगामा
author img

By

Published : May 12, 2023, 3:57 PM IST

कुशीनगर में निजी अस्पताल में हंगामा हो गया.

कुशीनगर : नेबुआ नौरंगीया थानाक्षेत्र कोटवा स्थित साईं हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हॉस्पिटल प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने प्रबंधक को हिरासत में लिया है.

महराजगंज के घुघली थानाक्षेत्र स्थित मटीयरवा गांव निवासी चन्दन की पत्नी पुष्पा को गुरुवार की दोपहर प्रसव पीड़ा हुई. इस पर परिजन उसे घुघली पीएचसी में लेकर पहुंचे. वहां उसकी हालत खराब देख महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों के अनुसार इसी दौरान पीएचसी पर ही उन्हें दो दलाल मिल गए. वे उनको अपने झांसे में लेकर कोटवा स्थित प्राईवेट साईं अस्पताल में लेकर चले गए. यहां ऑपरेशन से एक बच्चा पैदा हुआ. खून का अधिक श्राव होने से प्रसूता की हालत बिगड़ गई.

चंदन के पिता अकलू का आरोप है पुष्पा की हालत बिगड़ने पर अस्पताल के कर्मी परिजनों को सूचना दिए बिना प्रसूता को गोरखपुर लेकर जा रहे थे. परिवार को इसकी जानकारी हुई तो वे वाहन से एंबुलेंस का पीछा करने लगे. इसके बाद अस्पताल कर्मी पुष्पा की मौत होने के बाद उसका शव अस्पताल से पांच सौ मीटर दूर सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद शव को फिर से लेकर साईं अस्पताल पहुंच गए. जानकारी मिलने पर कुशीनगर से प्रसूता के मायके के लोग भी पहुंच गए. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंच गए. परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मौके पर मौजूद हॉस्पिटल प्रबंधक बालमुकुंद पांडेय को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के ससुर अकलू की तहरीर पर पुलिस मटिहनिया जनपद महराजगंज गांव निवासी दिनेश यादव, पंकज पुत्र व पता अज्ञात, साईं हास्पिटल कोटवा के प्रबंधक बाल मुकुंद पांडेय, डाक्टर नाम-पता अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : बारात से लौट रही कार ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर

कुशीनगर में निजी अस्पताल में हंगामा हो गया.

कुशीनगर : नेबुआ नौरंगीया थानाक्षेत्र कोटवा स्थित साईं हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हॉस्पिटल प्रबंधक सहित चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने प्रबंधक को हिरासत में लिया है.

महराजगंज के घुघली थानाक्षेत्र स्थित मटीयरवा गांव निवासी चन्दन की पत्नी पुष्पा को गुरुवार की दोपहर प्रसव पीड़ा हुई. इस पर परिजन उसे घुघली पीएचसी में लेकर पहुंचे. वहां उसकी हालत खराब देख महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजनों के अनुसार इसी दौरान पीएचसी पर ही उन्हें दो दलाल मिल गए. वे उनको अपने झांसे में लेकर कोटवा स्थित प्राईवेट साईं अस्पताल में लेकर चले गए. यहां ऑपरेशन से एक बच्चा पैदा हुआ. खून का अधिक श्राव होने से प्रसूता की हालत बिगड़ गई.

चंदन के पिता अकलू का आरोप है पुष्पा की हालत बिगड़ने पर अस्पताल के कर्मी परिजनों को सूचना दिए बिना प्रसूता को गोरखपुर लेकर जा रहे थे. परिवार को इसकी जानकारी हुई तो वे वाहन से एंबुलेंस का पीछा करने लगे. इसके बाद अस्पताल कर्मी पुष्पा की मौत होने के बाद उसका शव अस्पताल से पांच सौ मीटर दूर सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद शव को फिर से लेकर साईं अस्पताल पहुंच गए. जानकारी मिलने पर कुशीनगर से प्रसूता के मायके के लोग भी पहुंच गए. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ हॉस्पिटल पहुंच गए. परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मौके पर मौजूद हॉस्पिटल प्रबंधक बालमुकुंद पांडेय को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के ससुर अकलू की तहरीर पर पुलिस मटिहनिया जनपद महराजगंज गांव निवासी दिनेश यादव, पंकज पुत्र व पता अज्ञात, साईं हास्पिटल कोटवा के प्रबंधक बाल मुकुंद पांडेय, डाक्टर नाम-पता अज्ञात के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : बारात से लौट रही कार ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत दूसरी की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.