ETV Bharat / state

कुशीनगर: अजय कुमार लल्लू ने कहा, प्रदेश के हालात चिंताजनक - कुशीनगर में बदमाश कर पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में शिक्षक की हत्या का मामला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है. सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मृतक शिक्षक के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कर चिंता जाहिर की.

etv bharat
पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 9:25 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 9:36 PM IST

कुशीनगर: जिले में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मृतक शिक्षक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की.

  • शिक्षक की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष
  • शिक्षक सुधीर सिंह की बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर की थी हत्या

दरअसल जिले में सोमवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद जिले के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय कुमार लल्लू मृतक शिक्षक के परिजनों से मिलने पहुंचे. घटना पर शोक प्रकट करते हुए उन्होंने परिजनों से धैर्य रखने की बात कही.


घटनास्थल का निरीक्षण करने गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था ने दम तोड़ दिया है. हत्याओं का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि मेरे गृह क्षेत्र तमकुहीराज में रामपुर बंगरा निवासी शिक्षक सुधीर सिंह पुत्र मोहर सिंह की बदमाश ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. बीते 24 घंटे में जिले के थाना तरयासुजान अंतर्गत 3-3 हत्याओं से पूर्वांचल थर्रा गया है.

डेढ़ घंटे की देरी से पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के कारण घटना की भयावहता बढ़ गई. उन्होंने कहा कि घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस कप्तान को अल्टीमेटम दिया गया है. घटना का खुलासा न होने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहने वाली है.

कुशीनगर: जिले में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मृतक शिक्षक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की.

  • शिक्षक की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष
  • शिक्षक सुधीर सिंह की बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर की थी हत्या

दरअसल जिले में सोमवार को तरयासुजान थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई. इसके बाद ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद जिले के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक अजय कुमार लल्लू मृतक शिक्षक के परिजनों से मिलने पहुंचे. घटना पर शोक प्रकट करते हुए उन्होंने परिजनों से धैर्य रखने की बात कही.


घटनास्थल का निरीक्षण करने गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था ने दम तोड़ दिया है. हत्याओं का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.

उन्होंने कहा कि मेरे गृह क्षेत्र तमकुहीराज में रामपुर बंगरा निवासी शिक्षक सुधीर सिंह पुत्र मोहर सिंह की बदमाश ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. बीते 24 घंटे में जिले के थाना तरयासुजान अंतर्गत 3-3 हत्याओं से पूर्वांचल थर्रा गया है.

डेढ़ घंटे की देरी से पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के कारण घटना की भयावहता बढ़ गई. उन्होंने कहा कि घटना के जल्द खुलासे के लिए पुलिस कप्तान को अल्टीमेटम दिया गया है. घटना का खुलासा न होने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी चुप नहीं रहने वाली है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.