कुशीनगरः जिले में रविवार को दो और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. खड्डा तहसील क्षेत्र के दो गांवों में पहुंचे प्रशासनिक अमले ने दोनों गांवों को पूरी तरह से हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया. साथ ही एसडीएम ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार दोनों गांव की नाकाबंदी कर दी गई है. दो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3 हो गई है.
जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र अंतर्गत जटहा बाजार थाना क्षेत्र के राजस्व ग्राम कटाई भरपुरवा और नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामनगर मिश्रौलिया में बाहर से आए दो व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
मामले की जानकारी के बाद खड्डा तहसील के स्टाफ के साथ उप जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने दोनों गांवों को हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप नाकाबंदी कर दी.
एसडीएम पडरौना रामकेश यादव ने बताया कि, दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों गांव से संभावित संक्रमित लोगों को जांच हेतु केन्द्र पर भेजा गया है. साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज कराकर गांव से जुड़े हर मार्ग को बंद कर दिया गया है.