कुशीनगर: यातायात विभाग के जागरूकता अभियान और यातायात नियमों में कड़ाई के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ रही है. जिले में सोमवार को तीन सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पहली दुर्घटना तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया घाघी पुल के पास सोमवार को दोपहर में हुई, जिसमें कसया थाना क्षेत्र के सिसई निवासी मोहन कुशवाहा अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से वो गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए. इनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
दूसरी दुर्घटना मधुरिया चौहान पट्टी गांव के पास हुई, जिसमें पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव कोटवा कर्जा ही निवासी अजय प्रसाद देर शाम मोटरसाइकिल से अपनी मां लालमती देवी और अपनी मौसी मालती देवी को साथ लेकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तभी एक दूसरी मोटरसाइकिल ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए.
तीसरी दुर्घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र स्थित पटेरा गांव के पास हुई. यहां दो जहां मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को जिले में हुए मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में ये बात सामने आई कि मोटर साइकिल सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. लोगों का कहना है कि दोनों युवकों की जान बच सकती थी, अगर उन्होंने हलमेट पहना होता.