कुशीनगर : आज यानी 7 फरवरी से यूपी बोर्ड की शुरु हो रही परीक्षा पूरे चुनाव की तर्ज पर होने जा रही है. चौंकिए नहीं, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिला प्रशासन नकल विहीन परीक्षा के लिए कुछ ऐसी ही तैयारी कर रहा है. चुनाव की तर्ज पर सेक्टर और जोन में जिले को बांटकर 151 केद्रों पर पूरी परीक्षा मजिस्ट्रेटों की निगरानी में संपन्न होगी.
जिला मुख्यालय पडरौना का सबसे बड़ा विद्यालय उदित नारायण इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के साथ ही पुस्तिका संकलन का भी केंद्र है. विद्यालय के प्रिंसिपल जगमोहन तिवारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य हो रहा है. उनका कहना था कि किसी चुनाव से बढ़-चढ़ कर तैयारी हो रही है. ऐसे में दूरस्थ क्षेत्र में भी नकल की संभावना नहीं है.
इस बार के यूपी बोर्ड के एग्जाम्स को पूरी तरह नकल मुक्त करने के लिए शासन ने काफी कड़े निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में पूरा जिला प्रशासन ही इसमें लगा दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 151 परीक्षा केंद्रों पर 1,08,432 परीक्षार्थी आज से परीक्षा में बैठेंगे. इसके लिए 6 जोन और 14 सेक्टरों में विभाजित करके व्यवस्था बनाई गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि नकल विहिन व्यवस्था का कार्य सारा कार्य शासन की मंशानुरूप हो रहा है.
प्रशासन ने जो तैयारी की है वो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि ये आम चुनाव को पूर्ण कराने की ही व्यवस्था है. देखना यह होगा कि इस व्यवस्था में नकल माफिया सेंध लगा पाते हैं या नहीं.