ETV Bharat / state

कुशीनगर: संदिग्ध कोरोना संक्रमित ट्रक क्लीनर की मौत, 11 घण्टे से पड़ी है बॉडी

यूपी के कुशीनगर में संदिग्ध कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. ट्रक पिछले तीन महीने से आसाम और बंगाल की यात्रा पर था.

कुशीनगर समाचार.
ट्रक क्लीनर की मौत.
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:10 PM IST

कुशीनगर: जिले में एक कोरोना सम्भावित मौत को लेकर बिल्कुल ही संजीदगी नहीं बरती जा रही है. आसाम और बंगाल की यात्रा कर लौटते समय कई दिनों से बीमार चल रहे ट्रक क्लीनर की मौत हो गई. पुलिस ने बिना पंचनामा के ही डेड बॉडी को ट्रक से ही जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसे उतारने में साढ़े बारह घण्टे से अधिक समय लग गए. मामले पर ट्रक चालक ने आपबीती सुनाई. वहीं जिले का कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने के लिए सामने नहीं आया.

संदिग्ध कोरोना संक्रमित ट्रक क्लीनर की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर की ट्रक (नम्बर PB-13-BB) पिछले तीन महीने से आसाम-बंगाल की यात्रा पर था. ट्रक पर लदे छड़ को आसाम में उतारने के बाद लौटते समय बीती रात जब ट्रक कुशीनगर की सीमा में प्रवेश किया, उसके बाद ड्राइवर को केबिन में ही सोए अपने क्लीनर की मौत का पता चला. ड्राइवर के अनुसार पिछले डेढ़ महीने से 25 वर्षीय ट्रक क्लीनर गुलफाम बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित था. बीच मे उसका ईलाज भी कराया गया था.

किसी ने बॉडी को हाथ नहीं लगाया
सोमवार देर रात ट्रक कुशीनगर की सीमा में जब प्रवेश किया, तभी ड्राइवर को केबिन में सोए बीमार क्लीनर की मौत का एहसास हुआ. ड्राइवर ने ट्रक को आगे पड़ने वाले पुलिस स्टेशन पटहेरवा पर खड़ा कर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया पूछताछ तो की, लेकिन किसी ने डेड बॉडी का पंचनामा नहीं बनाया. ट्रक को उसी तरह जिला अस्पताल भेज दिया गया.

मामले की पड़ताल में पता चला, कि लगभग 10 घण्टे बीत चुके थे. ट्रक के केबिन में ही डेड बॉडी पड़ी रही. बॉडी को नीचे उतारने तक की जहमत किसी ने नहीं उठाई. ट्रक ड्राइवर जाहिद ने बताया, कि रात 12 बजे से जिला अस्पताल पर वो डेड बॉडी को लेकर पड़े हैं. अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं आया.

कुशीनगर: जिले में एक कोरोना सम्भावित मौत को लेकर बिल्कुल ही संजीदगी नहीं बरती जा रही है. आसाम और बंगाल की यात्रा कर लौटते समय कई दिनों से बीमार चल रहे ट्रक क्लीनर की मौत हो गई. पुलिस ने बिना पंचनामा के ही डेड बॉडी को ट्रक से ही जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसे उतारने में साढ़े बारह घण्टे से अधिक समय लग गए. मामले पर ट्रक चालक ने आपबीती सुनाई. वहीं जिले का कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने के लिए सामने नहीं आया.

संदिग्ध कोरोना संक्रमित ट्रक क्लीनर की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर की ट्रक (नम्बर PB-13-BB) पिछले तीन महीने से आसाम-बंगाल की यात्रा पर था. ट्रक पर लदे छड़ को आसाम में उतारने के बाद लौटते समय बीती रात जब ट्रक कुशीनगर की सीमा में प्रवेश किया, उसके बाद ड्राइवर को केबिन में ही सोए अपने क्लीनर की मौत का पता चला. ड्राइवर के अनुसार पिछले डेढ़ महीने से 25 वर्षीय ट्रक क्लीनर गुलफाम बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित था. बीच मे उसका ईलाज भी कराया गया था.

किसी ने बॉडी को हाथ नहीं लगाया
सोमवार देर रात ट्रक कुशीनगर की सीमा में जब प्रवेश किया, तभी ड्राइवर को केबिन में सोए बीमार क्लीनर की मौत का एहसास हुआ. ड्राइवर ने ट्रक को आगे पड़ने वाले पुलिस स्टेशन पटहेरवा पर खड़ा कर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया पूछताछ तो की, लेकिन किसी ने डेड बॉडी का पंचनामा नहीं बनाया. ट्रक को उसी तरह जिला अस्पताल भेज दिया गया.

मामले की पड़ताल में पता चला, कि लगभग 10 घण्टे बीत चुके थे. ट्रक के केबिन में ही डेड बॉडी पड़ी रही. बॉडी को नीचे उतारने तक की जहमत किसी ने नहीं उठाई. ट्रक ड्राइवर जाहिद ने बताया, कि रात 12 बजे से जिला अस्पताल पर वो डेड बॉडी को लेकर पड़े हैं. अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.