कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को STF लखनऊ की टीम ने उसके घर से उठा लिया है. एसटीएफ की टीम ने युवक को कुशीनगर के पडरौना स्थित उसके आवास से हिरासत में लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. हालांकि, अरमान को उठाए जाने की पुष्टि स्थानीय पुलिस भी नहीं कर रही है. लेकिन मोहल्ले के लोगों इसे सही बताया है. साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि अरमान पर धोखाधड़ी का आरोप है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सादे कपड़ों में एसटीएफ लखनऊ की टीम के दो सदस्य कनौजिया वार्ड के पूर्वी जमालपुर मोहल्ले के निवासी अरमान को उसके घर से उठा ले गए. वहीं, हिरासत में लेने से पहले उससे पूछताछ भी की और कुछ देर के बाद उसे लेकर चले गए. इधर, खुद को STF अधिकारी बताने वालों के जाने के बाद वहां एक अन्य वाहन पहुंचा, जिसमें कई लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि अरमान के वाहन में बैठने से इनकार करने पर कथित तौर पर उसे असलहा दिखाया गया.
आसपास के कुछ लोगों ने आगे बढ़कर उन लोगों से पूछना चाहा तो एक ने सिर्फ इतना बताया कि वो एसटीएफ से हैं. इतना सुनते ही लोग किनारे हो गए और एसटीएफ के लोग उसे लेकर चले गए. वहीं, इस मामले में न तो पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि की जा रही है और न ही कोई वरिष्ठ अधिकारी इस पर बोलने को तैयार है. हालांकि, जब इस मामले में कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एसटीएफ की गतिविधियों के बारे में आधिकारिक बयान वे नहीं दे सकते हैं. साथ ही किसी को उठाए जाने की उन्हें कोई सूचना नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप