ETV Bharat / state

कुशीनगर: अधिकारियों की सांठगांठ से अमीरों को मिला जमीन का पट्टा, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

यूपी के कुशीनगर जिले में भू-माफियाओं ने तहसील अधिकारियों से सांठगांठ कर जमीन को अपने नाम कराया. ईटीवी भारत के खोजबीन के बाद मामले को जब अधिकारियों के सामने रखा गया, तो क्षेत्र के एसडीएम ने जांच के बाद पट्टा निरस्त कराने की बात कही.

अमीरों को मिला जमीन का पट्टा.
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 2:34 PM IST

कुशीनगर: मामला जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र का है. जहां दो गांवों में भू-माफियाओं ने तहसील अधिकारियों से सांठगांठ कर गरीबों की जमीन को अपने नाम करा लिया. ईटीवी भारत के खोजबीन के बाद मामले को जब अधिकारियों के सामने रखा गया तो क्षेत्र के एसडीएम ने जांच के बाद पट्टा निरस्त कराने की बात कही.

अमीरों को मिला जमीन का पट्टा.

क्या है मामला-

  • भू-माफियाओं ने तहसील क्षेत्र के घघवा जगदीश और बभनौली दो गांवों में पट्टे की जमीन को अधिकारियों की सांठगांठ से अपने नाम करा लिया.
  • 6 महीने पहले निवर्तमान एसडीएम प्रमोद कुमार के कार्यकाल में जमीन का पट्टा कराया गया था.
  • लेखपाल ने भूमि प्रबंध समिति के अनुमोदन के बिना 21 अपात्र लोगों को दो-दो डिसमिल जमीन आवासीय पट्टे के लिए आवंटित किया.
  • तत्कालीन एसडीएम ने इस पट्टे का अनुमोदन करते हुए अपनी संस्तुति भी दी है.

इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: रहस्य बनती जा रही है मुसहरों की मौत

दोनों ही गांवों के मामले को संबंधित गांवों के लेखपाल को तलब कर जानकारी ली गई है. जल्द ही जांच कराकर निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी.
अरविन्द कुमार, एसडीएम

कुशीनगर: मामला जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र का है. जहां दो गांवों में भू-माफियाओं ने तहसील अधिकारियों से सांठगांठ कर गरीबों की जमीन को अपने नाम करा लिया. ईटीवी भारत के खोजबीन के बाद मामले को जब अधिकारियों के सामने रखा गया तो क्षेत्र के एसडीएम ने जांच के बाद पट्टा निरस्त कराने की बात कही.

अमीरों को मिला जमीन का पट्टा.

क्या है मामला-

  • भू-माफियाओं ने तहसील क्षेत्र के घघवा जगदीश और बभनौली दो गांवों में पट्टे की जमीन को अधिकारियों की सांठगांठ से अपने नाम करा लिया.
  • 6 महीने पहले निवर्तमान एसडीएम प्रमोद कुमार के कार्यकाल में जमीन का पट्टा कराया गया था.
  • लेखपाल ने भूमि प्रबंध समिति के अनुमोदन के बिना 21 अपात्र लोगों को दो-दो डिसमिल जमीन आवासीय पट्टे के लिए आवंटित किया.
  • तत्कालीन एसडीएम ने इस पट्टे का अनुमोदन करते हुए अपनी संस्तुति भी दी है.

इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: रहस्य बनती जा रही है मुसहरों की मौत

दोनों ही गांवों के मामले को संबंधित गांवों के लेखपाल को तलब कर जानकारी ली गई है. जल्द ही जांच कराकर निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी.
अरविन्द कुमार, एसडीएम

Intro:Opening P2C

कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के दो गाँवों मे गरीबों को दिए जाने वाले पट्टे की जमीन में खेल हो गया है. भूमाफियाओं ने तहसील के अधिकारियों से साँठगाँठ करके तहसील क्षेत्र के घघवा जगदीश और बभनौली दो गाँवों में पट्टे की जमीन को अपने नाम कराने में सफलता प्राप्त कर ली है. ईटीवी भारत के खोजबीन के बाद मामले को जब अधिकारियों के सामने रखा गया तो क्षेत्र के एसडीएम ने जाँच के बाद पट्टा निरस्त कराने की बात कही


Body:VO - बिहार प्रान्त की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र कारनामो को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है. बीते छः महीने पहले क्षेत्र के घघवा जगदीश गाँव मे निवर्तमान एसडीएम प्रमोद कुमार के कार्यकाल मे हुए पट्टे की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है

जानकारी के अनुसार इस गाँव मे तत्कालीन लेखपाल द्वारा भूमि प्रबंध समिति के अनुमोदन के बिना 21 अपात्र लोगों को दो - दो डिसमिल जमीन आवासीय पट्टे के लिए आवंटित किया गया, खास चर्चा इस कारण है कि तत्कालीन एसडीएम ने इस पट्टे के अनुमोदन करते हुए बकायदा अपनी संस्तुति भी दी हुई है

चन्द रोज पहले ईटीवी भारत को गाँव से जुड़े सूत्रों ने इसकी सूचना दी, इस मामले की छानबीन शुरु ही हुई थी कि एक गाँव बभनौली में भी कुछेक अपात्र लोगों को आवासीय पट्टा दिए जाने की बात सामने आयी

दोनो ही गाँवों के मामले को जब तहसील क्षेत्र के एसडीएम अरविन्द कुमार को बताया गया तो उन्होंने तत्काल सम्बन्धित गाँवों के लेखपाल को तलब कर जानकारी ली और फिर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मामला आप लोगों के माध्यम से सामने आया है, जल्द ही जाँच कराकर निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी

बाइट - अरविन्द कुमार, एसडीएम, तमकुहीराज


Conclusion:VO राजस्व कर्मियों से साँठगाँठ करके दबंग किस्म के भूमाफिया जमीन हड़पने का खेल काफी दिनों से खेलते आ रहे हैं, जमीन हड़पने के इस खेल को जानते सभी हैं लेकिन कार्यवाही के बजाए उसी खेल में जिम्मेदार भी शामिल होते नजर आते हैं , जरुरत है गम्भीर कार्यवाही की ताकि संदेश दूर तक जाए

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.