ETV Bharat / state

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: कुशीनगर तक जुड़े फर्जीवाड़े के तार - 69000 assistant teacher recruitment fraud

उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हाल ही में संपन्न हुई थी. भर्ती के बाद जिस दिन काउंसलिंग शुरू हुई, उसी दिन न्यायालय के आदेश पर सारी प्रक्रिया को रोकते हुए जांच शुरू हो गई. जांच में पकड़े गए लोगों ने कुशीनगर जिले के कुछ लोगों के नाम उजागर किए हैं.

69000 assistant teacher recruitment fraud case
69000 शिक्षक भर्ती मामले में फर्जीवाड़ा.
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:39 PM IST

कुशीनगर: प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के तार कुशीनगर तक पहुंचते दिख रहे हैं. कुछ दिनों पहले शुरू हुई एसटीएफ की जांच में पकड़े गए माफियाओं ने जो नाम बताए हैं, उनमें तीन नाम कुशीनगर जिले के भी बताए जा रहे हैं. फिलहाल इस प्रकरण पर अभी कोई स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

हाल ही में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित हुआ था और इसकी काउंसलिंग भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन जिस दिन काउंसलिंग शुरू हुई उसी दिन न्यायालय के आदेश पर सारी प्रक्रिया को रोकते हुए जांच शुरू हो गई.

सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने जांच के शुरुआती दौर में कुछ चिन्हित लोगों को उठाया और उनके यहां से प्राप्त दस्तावेजों को खंगाला. इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कथित तौर पर इस गड़बड़ी में संलिप्त अभ्यर्थियों की एक सूची बनाई गई है. इसमें ज्यादातर नाम प्रयागराज जिले के लोगों के हैं, लेकिन कुछ एक अन्य जिलों के साथ कुशीनगर के भी तीन लोगों का नाम है.

सूचीबद्ध लोगों से जल्द पूछताछ की संभावना जताई जा रही है. इस जांच के बाबत जिले के शिक्षा विभाग या पुलिस के अधिकारी अपनी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच प्रदेश स्तरीय है. ऐसे में यहां से कुछ बता पाना संभव नहीं है.

कुशीनगर: प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के तार कुशीनगर तक पहुंचते दिख रहे हैं. कुछ दिनों पहले शुरू हुई एसटीएफ की जांच में पकड़े गए माफियाओं ने जो नाम बताए हैं, उनमें तीन नाम कुशीनगर जिले के भी बताए जा रहे हैं. फिलहाल इस प्रकरण पर अभी कोई स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

हाल ही में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का परिणाम घोषित हुआ था और इसकी काउंसलिंग भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन जिस दिन काउंसलिंग शुरू हुई उसी दिन न्यायालय के आदेश पर सारी प्रक्रिया को रोकते हुए जांच शुरू हो गई.

सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने जांच के शुरुआती दौर में कुछ चिन्हित लोगों को उठाया और उनके यहां से प्राप्त दस्तावेजों को खंगाला. इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से कथित तौर पर इस गड़बड़ी में संलिप्त अभ्यर्थियों की एक सूची बनाई गई है. इसमें ज्यादातर नाम प्रयागराज जिले के लोगों के हैं, लेकिन कुछ एक अन्य जिलों के साथ कुशीनगर के भी तीन लोगों का नाम है.

सूचीबद्ध लोगों से जल्द पूछताछ की संभावना जताई जा रही है. इस जांच के बाबत जिले के शिक्षा विभाग या पुलिस के अधिकारी अपनी तरफ से कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच प्रदेश स्तरीय है. ऐसे में यहां से कुछ बता पाना संभव नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.