कुशीनगर : वरिष्ठ समाजसेवी कमला शाही का बुधवार रात्रि में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. राजनैतिक जिंदगी की शुरुआत आरएसएस से करने के बाद वह लंबे समय तक हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भी रहे थे. जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य और राजनैतिक सक्रियता एवं खिलाड़ियों से लगाव के कारण वह काफी लोकप्रिय थे. उनके शव का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को बॉसी घाट पर कर किया गया.
जिला मुख्यालय रविंद्र नगर के सटे मोती छापर निवासी श्री कमला शाही के अपने सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से किया. फिर वह हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के पडरौना मंडल के अध्यक्ष भी रहे. वह जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य भी रहे थे.
सामाजिक और राजनैतिक सक्रियता के कारण वे सभी के प्रिय थे. वह अपने समय के एक अच्छे खिलाड़ी थे. इस कारण वह खेल प्रेमी भी थे. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी मार्कंडेय शाही के पिता स्वर्गीय कमला शाही का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. वह दो पुत्र एवं पुत्र वधू सहित पौत्र, पौत्रियो का भरा पूरा परिवार छोड़ पंचतत्व में विलीन हो गए.
ये भी पढ़ेंः शनि व गुरु 2022 को बनाएंगे शानदार...इस माह से शुरू होगा राशि परिवर्तन, देश बनेगा मजबूत
उनका अंतिम संस्कार श्री बांसी धाम घाट पर बृहस्पतिवार को हुआ. यहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश शाही, पूर्व प्रमुख विक्रमा यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र उर्फ मुन्ना यादव, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, बबलू यादव, भाजपा नेता अवधेश प्रताप सिंह व धनंजय तिवारी आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप