कुशीनगर: कश्मीर में भारी हिमपात के बीच बीते सोमवार को हिमस्खलन की चपेट में ड्यूटी के दौरान जिले के चन्द्रभान चौरसिया दो जवानों के साथ शहीद हो गए. चन्द्रभान चौरसिया को गुरुवार को उनके कार्यस्थल पर अंतिम सैल्यूट साथियों ने दिया और साथ ही जवानों ने भारी मन से उन्हें विदा किया.
देश का जवान हुआ शहीद
- हवाई मार्ग से उनके पार्थिव शरीर को कुशीनगर लाने की प्रक्रिया गुरुवार को अपरान्ह शुरू की गई थी.
- सलामी की प्रक्रिया के बाद तीनों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग द्वारा उनके घर पहुंचाया जाएगा.
- गांव के लोगों ने चिन्हित अंतिम संस्कार के स्थान को तिरंगे के रंग में सजाने का काम शुरू कर दिया है.
- लोग अपने गांव के वीर शहीद जवान की अंतिम यात्रा को यादगार बनाने का प्रयास में लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:- कुशीनगर: शहीद चन्द्रभान को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का लगा तांता