कुशीनगर: जिले में सक्रिय बैंक के सेवा केंद्रों से फिल्मी अंदाज में बाइक से आकर पैसे लूटने वाले गैंग इन दिनों पुलिस का सिर दर्द बने हुए हैं, जिसके कारण कुशीनगर पुलिस (Kushinagar Police) उनकी तलाश में दर-दर भटक रही है. हाटा थाना (Hata Police Station) क्षेत्रों के अंतर्गत नेशनल हाईवे 28 (National Highway 28) के किनारे बाइक सवार लुटरों ने दो बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (Bank Customer Service Center) से छः लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
वहीं दूसरी घटना के दौरान पुलिस के हाथ एक तस्वीर भी हाथ लगी, लेकिन पुलिस उन लुटेरों को पकड़ने में अब तक नाकाम रही. फिलहाल पुलिस ने उन लुटेरों की स्कैच जारी किया है, साथ ही उन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है.
कुशीनगर जिले के हटा थाना क्षेत्र के सुकरौली जोल्हिनिया चौराहे पर बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा (SBI Bank Customer Service) केंद्र पर 1,13,000 रुपए की लूट को अंजाम दिया है. पुलिस को सड़क किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से इस घटना की तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर में लुटेरों की भी तस्वीर मिली, इसके बावजूद पुलिस इन लुटेरों को पकड़ने में नाकाम रही.
बाइक सवार लुटेरों की तस्वीरों को साझा करते हुए कुशीनगर पुलिस ने ₹25000 के इनाम की घोषणा की है, जिसमें आरोपियों को पकड़वाने में मदद करने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए नगद पुरस्कार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: स्कूल के चौकीदार का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी
महज एक माह पहले कसया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के बगल में स्थित हिरनापुर गांव के पास बीते दिसंबर 23 तारीख को भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर देर शाम को छह लोगों का गैंग बाइक से पहुंचे और पांच लाख रुपये लूट ले गए. कुशीनगर पुलिस ने अब इन दोनों घटनाक्रम को देखते हुए एक ही गैंग का स्कैच जारी किया है.