कुशीनगर: रुद्रपुर गौरीबाजार मार्ग पर देवरिया जिले के रुद्रपुर गांव से वापस लौटते समय सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक बोलेरो की एक बस से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए. घटना में बोलेरो सवार 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना को भले 14 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन पूरा गांव अब भी गमगीन हैं. बोलेरो कसया थाना के कोहड़ा गांव से सोमवार को तिलक समारोह के लिए निकली थी.
हादसे में मारे गए चार लोग कोहड़ा गांव के निवासी थे जबकि पांचवां सदस्य पास के ही गांव का निवासी था. मृतकों में रामप्रकाश सिंह (65), वशिष्ठ सिंह (45), उमाकांत पाण्डेय (40) और रामसूरत गुप्ता (55) शामिल हैं. सभी मृतक अपने अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. इस घटना ने सभी के परिवारों की खुशियों को तबाह कर दिया है. इसके अलावा कोहड़ा गांव के पास के गांव का निवासी अंकुश पाण्डेय (15) की भी इस हादसे मौत हुई है जो अपने फूफा के यहां आया हुआ था. फुफेरी बहन की तिलक में गया था.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : अमेठी में सड़क हादसे में 6 की मौत, 4 घायल
हादसे से गमगीन है पूरा गांव: कोहड़ा गांव के आदित्य सिंह ने बताया कि हम लोगों ने अब तक इस तरह के हादसों के बारे में सुना था. ऐसा भयानक हादसा हमारे ही गांव के साथ होगा, ये कभी सोचा भी न था. हादसे की वजह से पूरे गांव में कल रात से ही न कोई खाया है न ही कोई सोया है. सभी लोग पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप