कुशीनगरः बाहर जाने के लिए मां से पैसे मांग रहे एक युवक ने गुस्से मे आकर अपनी और बड़े भाई की झोपड़ी में आग लगा दी. आग से युवक की गर्भवती भाभी की जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी युवक हिरासत में ले लिया है. मामला जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के पगार गांव के छपरा टोला का है.
रामकोला थाना क्षेत्र के पगार गांव के छपरा टोला का रहने वाला राजू (22) बाहर कमाने जाने के लिए मां से रुपये मांग रहा था. मां ने उसे मना किया तो वह गुस्सा गया. उसने पहले अपनी झोपड़ी में और फिर भाई जितेंद्र की झोपड़ी में आग लगा दी. उस वक्त झोपड़ी में भाभी रंजना (36) मौजूद थीं.
घर में अचानक लगी आग को देखकर वह बच्चों को उठाकर किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकली और खुद सामान निकालने के लिए अंदर चली गई. इस बीच वह आग में घिर गई और बुरी तरह से झुलस गई और उसकी मौत हो गई.
दोनों झोपड़ियों के जल जाने की वजह से परिवार के लोगों के पास सर्दी में न तो सिर छुपाने की जगह बची और न पहनने-ओढ़ने के लिए कपड़े.
ये भी पढ़ेंः अविनाशी काशी में हर-हर महादेव के साथ गूंजा नमो-नमो...
सीओ खड्डा और तहसीलदार कप्तानगंज ने घटनास्थल का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि राजू अक्सर घर में झगड़ा करता रहता है. बताया जाता है कि राजू पहले मुंबई में खाना बनाने का काम करता था लेकिन लगभग आठ महीने पहले वह घर वापस लौट आया. यहां वह कोई काम-धंधा नहीं करता था. ग्रामीणों के मुताबिक राजू पिछले कुछ दिनों से बाहर जाने के लिए मां से रुपये की मांग कर रहा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप