कुशीनगरः जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली. टीम ने मुठभेड़ में 25- 25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस जिले एक माह पूर्व हुए ग्राहक सेवा केंद्र के आरोपियों की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को विशुनपुरा थानाक्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी में पुलिस के साथ इनकी मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी और दोनों घायल हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया. अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि 23 जनवरी 2023 को जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बैकुंठपुर बाजार के पास दिन दहाड़े बाइक सवार चार बदमाशों ने लूट की और बंदूक लहराते हुए भाग रहे थे. तभी एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा लिया और अन्य फरार हो गए. इसके बाद से पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में थी. इनकी तलाश में पुलिस की चार थाने की पुलिस के साथ सर्विलांस और स्वाट टीम लगायी गयी थी. पुलिस अधीक्षक ने इन पर 25-25 हजार का इनाम रखा था.
इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस को विशुनपुरा पुलिस का बैकुंठपुर कोठी के पास बदमाशों के होने के सूचना मिली. वहां पहुंचने पर अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. गिरफ्तार अभियुक्तों पर कुशीनगर और गोरखपुर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. इनमें हत्या और लूट का प्रयास सहित कई गंभीर मामले शामिल हैं. बदमाशों के पास से पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल, 2 देशी तमंचा आदि चीजें बरामद की हैं.
ये भी पढ़ेंः Gorakhpur news : मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंची महिला काे दारोगा ने मारे थप्पड़, वीडियो वायरल