कुशीनगर: जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर की शाम एक सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था. लूट में असफल होने पर बदमाशों ने व्यापारी पर गोलियां चलाई थीं. साथ ही चाकू से वार कर घायल कर दिया था. पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पुलिस अधीक्षक विनोद मिश्र ने बताया कि इस घटना से जुड़े एक अभियुक्त के यहां छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली नोट और उसे बनाने का सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: कुशीनगर: दो नए नगर पंचायत और एक नगर पालिका की सीमा विस्तार आदेश पर लगी मुहर
क्या है पूरा मामला-
- आठ दिसंबर की देर शाम पटहेरवा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यापारी का बैग लूटने का प्रयास किया.
- बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट में असफल होने पर पहले व्यापारी पर फायर किया फिर चाकू से हमला कर दिया.
- घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
- प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी घटना स्थल का दौरा किया और तत्काल मामले के खुलासे के लिए निर्देश दिए.
- घटना के बाद एसपी ने तीन टीमों का गठन किया.
- पटहेरवा और विशुनपुरा थाने की टीम के साथ स्वाट टीम को भी मामले के खुलासे की जिम्मेदारी दी गयी.
घटना के बाद तीन टीमें छानबीन में लगी हुई थीं. तीन लोगों के पकड़ में आने के बाद एक चौथे अभियुक्त की संलिप्तता की बात सामने आयी. उसके यहां जब दबिश दी गयी तो 67700 नकली नोट और उसे छापने के यंत्र भी बरामद हुए हैं.पुलिस अधीक्षक विनोद मिश्र.