कुशीनगर: सदर तहसील पडरौना में जिलाधिकारी समेत कई बड़े अधिकारियों ने तहसील समाधान दिवस(Tehsil Resolution Day) में हिस्सा लिया. तहसील समाधान दिवस में आये कुल 117 मामलो में महज 11 मामलों का ही निस्तारण हुआ. जिलाधिकारी ने बाकी सभी मामलों को अधिकारियों द्वारा निस्तारित करने का निर्देश दिया.
तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई. कुल 117 मामले आए थे. समाधान दिवस में जिले के सभी अधिकारीओं के होने के बाद भी महज 11 मामलों का ही निस्तारण हुआ. राजस्व विभाग के सर्वाधिक 76 मामले आए थे. पुलिस विभाग से 15, विकास विभाग से 12, व अन्य विभागों से 14 प्रकरण आये थे. इनमें से सिर्फ राजस्व विभाग के 11 प्रकरण निस्तारित हो पाए जबकि अन्य सभी विभागों के मामलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें:संपूर्ण समाधान दिवस में इंतजार करते रहे फरियादी, दो घंटे देरी से पहुंचे अफसर, ये दी सफाई
कुशीनगर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने शनिवार को तहसील समाधान दिवस में पहुंचे. जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश पटारिया, क्षेत्रधिकारी सदर कुंदन सिंह, तहसीलदार पडरौना सुमित सिंह आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप