कुशीनगर : बरवापट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर बरहन के नवका टोला खानगी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का मौत का मामला प्रकाश में आया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जाता है कि उक्त निवासी हरि शर्मा पुत्र रामदेव उम्र 40 वर्ष घर पर अकेला ही रहता था. वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था. पैसे के आभाव में गांव वालों ने कई बार चंदा देकर उसका इलाज कराया था. मृत की पत्नी माली हालत से तंग आकर अपने तीन बच्चों को लेकर दिल्ली चली गई.
यह भी पढ़ें : दो जातियों का प्रमाणपत्र बनवाने पर महिला प्रधान पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला...
शनिवार रात खाना खाकर वह अपने बिस्तर पर सोने चला गया. सुबह जब बहुत देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने जाकर देखा. वहां उसकी एक आंख गायब थी और वह बिस्तर पर मृत पड़ा था. वहीं, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसकी पत्नी को दी. इसके बाद दिल्ली से ही घटना की जानकारी फोन से बरवापट्टी पुलिस को दी.
सूचना पाकर मौके पर तमकुहीराज सीओ फूलचंद कनौजिया भी पहुंच गए. सीओ ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ में डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके की जांच की. सीओ ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है