कुशीनगर: हाटा क्षेत्र के पड़री गांव के 61 वर्षीय रामवृक्ष कुछ दिन पहले मुबंई से आए थे. उन्हें गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बने क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था. शनिवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया था. वहां से देर शाम उन्हें वापस क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. रविवार को क्वारंटाइन सेंटर में उनकी मृत्यु हो गई. रविवार रात में ही मृतक की कोरोना जांच के लिए रिपोर्ट गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजी गई. सुबह आई रिपोर्ट में मृतक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
कोई भी अधिकारी इस मामले पर बयान देने को तैयार नहीं है. सरकारी सूत्रों की सूचना के मुताबिक मृतक के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर प्रभावी कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है.