कुशीनगरः जिले के रामकोला नगर पंचायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से निकलने वाली रेलवे लाइन के किनारे प्लास्टिक में लिपटी एक नवजात बच्ची मिली. सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सीएचसी से जुड़ी महिला स्वास्थ्य कर्मी पर अवैध गर्भपात कराने के आरोप हैं. फिलहाल सीएचसी प्रभारी ने बच्ची की अवैध पैदाइश की बात को स्वीकार करते हुए अन्य आरोपों से इंकार किया है.
रेलवे ट्रैक के पास मिली बच्ची-
- रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सटे रेलवे लाइन के किनारे सिग्नल बॉक्स के पास एक नवजात बच्ची प्लास्टिक के बोरे में लिपटी हुई मिली.
- कुछ लोग उस तरफ शौच के लिए गए तो उन्होंने उसे देखा.
- एक महिला ने उसे गोद मे उठाया और स्वास्थ्य केन्द्र लाकर उसका प्राथमिक उपचार और टीकाकरण करवाया.
- महिला ने अपना नाम और पता नोट करवाकर बच्ची को अपने साथ लेते गयी.
- वहीं अस्पताल परिसर में काफी दिनों से एक महिला स्वास्थ्य कर्मी पर अवैध गर्भपात करवाने के कारोबार की बात आम होती रही है.
- आज इस घटना के सामने आने के बाद इन आरोपों को और बल मिल गया.
इसे भी पढ़ेः- गाजियाबादः नाले में बहता मिला मासूम बच्ची का शव, हड़कंप
वो बच्चा सीएचसी से बाहर पैदा हुआ है और उसे रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया था. इसमें हमारे किसी भी कर्मचारी का कोई हाथ नहीं है.
-डॉ. एस एन विश्वकर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीएचसी