ETV Bharat / state

कुशीनगर: मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, नहीं हुई बांध बचाव की कोई योजना स्वीकृत - कुशीनगर की खबरें

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में एपी तटबन्ध पर नारायणी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के अवर अभियन्ता रमेश धर द्विवेदी ने स्वीकार किया कि इस बार प्रदेश सरकार से बांध बचाव की कोई योजना स्वीकृत नहीं हुई.

लोगों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा.
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 10:23 PM IST

कुशीनगर: जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में एपी तटबन्ध पर नारायणी नदी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी तटबंध के नजदीक रेता क्षेत्र में कुछ ही महीने पहले नदी की धारा को मोड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग सात करोड़ की परियोजना स्वीकृत किया था, लेकिन नदी ने इस बार फिर आबादी की ओर मुख मोड़ दिया है.

लोगों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा.

इलाके में बाढ़ का खतरा-

  • एपी तटबन्ध पर नारायणी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
  • कुछ ही महीने पहले नदी की धारा को मोड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने परियोजना स्वीकृत की थी.
  • इस परियोजना में करीब सात करोड़ की लागत लगी थी.
  • लेकिन नदी ने इस बार फिर आबादी की ओर मुख मोड़ लिया है.
  • आसन्न खतरे के बीच बाढ़ विभाग ने बांध को बचाने का दावा भी किया है.

बन्धे पर फ्लड फाइटिंग के काम देख रहे सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के अवर अभियन्ता रमेश धर द्विवेदी ने स्वीकार किया कि इस बार प्रदेश सरकार से बांध बचाव की कोई योजना स्वीकृत नहीं हुई. केन्द्र सरकार की योजना से काम तो हुआ, लेकिन उसका असर कुछ भी नहीं हुआ. इसके बावजूद उन्होंने बांध को बचाने की बात कही.

कुशीनगर: जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में एपी तटबन्ध पर नारायणी नदी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी तटबंध के नजदीक रेता क्षेत्र में कुछ ही महीने पहले नदी की धारा को मोड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग सात करोड़ की परियोजना स्वीकृत किया था, लेकिन नदी ने इस बार फिर आबादी की ओर मुख मोड़ दिया है.

लोगों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा.

इलाके में बाढ़ का खतरा-

  • एपी तटबन्ध पर नारायणी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
  • कुछ ही महीने पहले नदी की धारा को मोड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने परियोजना स्वीकृत की थी.
  • इस परियोजना में करीब सात करोड़ की लागत लगी थी.
  • लेकिन नदी ने इस बार फिर आबादी की ओर मुख मोड़ लिया है.
  • आसन्न खतरे के बीच बाढ़ विभाग ने बांध को बचाने का दावा भी किया है.

बन्धे पर फ्लड फाइटिंग के काम देख रहे सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के अवर अभियन्ता रमेश धर द्विवेदी ने स्वीकार किया कि इस बार प्रदेश सरकार से बांध बचाव की कोई योजना स्वीकृत नहीं हुई. केन्द्र सरकार की योजना से काम तो हुआ, लेकिन उसका असर कुछ भी नहीं हुआ. इसके बावजूद उन्होंने बांध को बचाने की बात कही.

Intro:Opening P2C

कुशीनगर जिले के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र मे एपी तटबन्ध पर नारायणी नदी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी बन्धे के नजदीक रेता क्षेत्र मे कुछ ही महीने पहले नदी की धारा को मोड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग सात करोड़ की परियोजना स्वीकृत किया था, लेकिन योजना में मची लूट का परिणाम यह हुआ कि नदी ने इस बार फिर आबादी की ओर मुख मोड़ दिया है, आसन्न खतरे के बीच बाढ़ विभाग ने बाँध को बचाने का दावा भी किया है


Body:vo नारायणी नदी जिसे बड़ी गण्डक के नाम से भी जाना जाता है, के बारे में कहा जाता है कि ये अपनी धारा किस ओर मोड़ेगी , ये किसी को पता नही चल पाता है

हर साल बाढ़ की त्रासदी लाने वाली इस नदी की धारा को बीच मे रखने के लिए छः महीने पहले केन्द्र सरकार ने सात करोड़ की परियोजना की स्वीकृति दी थी

विभाग के सूत्रों की माने तो इस योजना मे नदी के बीच मे रेत क्षेत्र में एक बड़ा माइनर खोदने का काम होना था लेकिन इसमें योजना की सोच के अनुसार कुछ नही हुआ

वर्तमान में प्रभावित हुए दिख रहे क्षेत्र अहिरौलीदान गाँव के अशोक राय ने बताया कि सात करोड़ खर्च करने का कोई लाभ नही दिख रहा है, केवल पैसा बनाने का खेल हुआ , इस कारण नदी ने आज फिर बन्धे की ओर रुख मोड़ दिया है
बाइट - अशोक राय, स्थानीय ग्रामीण

बन्धे पर फ्लड फाइटिंग के काम देख रहे सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के अवर अभियन्ता रमेश धर दूबे ने स्वीकार किया कि इस बार प्रदेश सरकार से बाँध बचाव की कोई योजना स्वीकृत नही हुई, केन्द्र सरकार की योजना से काम तो हुआ लेकिन उसका असर कुछ भी नही हुआ, इसके बावजूद उन्होंने बाँध को बचाने की बात कही
बाइट - रमेश धर द्विवेदी, जेई, बाढ़ खण्ड


Conclusion:vo आग लगने पर कुँआ खोदने की कहावत तो सभी ने सुनी होगी लेकिन इसे हकीकत में देखना हो तो कुशीनगर के एपी बन्धे पर आना पड़ेगा, नदी के भयावह रुख की देखकर ग्रामीण खासे परेशान हैं लेकिन वर्तमान में विभाग समय बीत जाने के बाद बाँध बचाव के नाम पर पैसा पानी मे बहाने का काम शुरु कर दिया है

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.