कुशीनगर: अहिरौली थाना क्षेत्र के डुमरी गांव मे एक वृद्ध की उसके चचेरे भाई ने हत्या कर दी (murder in kushinagar). दोनों के बीच बिजली के तार को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद वृद्ध के चचेरे भाई ने उसे फावड़े से काट डाला. घटना के बाद गांव वालों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पड़ोसी संगीता ने बताया की मृतक बासुदेव (70) अर्घ्य देने के लिए दूध लेने जा रहे थे तभी आरोपी मुरारी शर्मा (60) ने अपने दरवाजे पर बासुदेव पर फावड़े से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. शोर सुनकर जब मैं मौके पर पहुंची तो आरोपी ने मुझ पर भी हमला कर दिया. मेरे हाथों में चोट आई. हत्यारोपी कई दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था.
वहीं, मृतक बासुदेव की बहू रीना ने बताया कि हम लोगो मे कोई पुरानी रंजिश तो दूर हमसे आरोपी से कोई मतलब भी नहीं था. करीब 5 रोज पहले से वह धमकी दे रहा था, जिसे हम लोग अनसुना कर दे रहे थे. आज जब मैं छठ पूजा के लिए घाट चली गयी तो हमारे ससुर दूध लेने जा रहे थे तभी आरोपी ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया.
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी मुरारी का एक बेटा हैं जो परिवार के साथ दिल्ली में रहता है जबकि आरोपी अपनी पत्नी के साथ यहां गांव में रहता है. इन दिनों उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी जिसका इलाज चल रहा था. मृतक के तीन बेटो में दो की बहुत पहले ही मौत हो गयी है. उनके परिवार और पोते दिल्ली रहते है. मृतक बासुदेव और उसकी एक बहू यहां गांव में रहते थे. 4-5 दिन पहले बिजली के केबल को लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं हुई थी. थानाध्यक्ष अहिरौली पंकज गुप्ता ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी वही बंधा हुआ था, उसको हिरासत में ले लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः घर में घुसकर गर्भवती महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या